A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jaypee Group 15,900 करोड़ रुपए में Ultratech को बेचेगा अपने सीमेंट प्‍लांट्स

Jaypee Group 15,900 करोड़ रुपए में Ultratech को बेचेगा अपने सीमेंट प्‍लांट्स

Jaypee Group ने गुरुवार को कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्‍व वाले अल्‍ट्राटेक को अपना आंशिक सीमेंट बिजनेस 15,900 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है।

Jaypee Group 15,900 करोड़ रुपए में Ultratech को बेचेगा अपने सीमेंट प्‍लांट्स- India TV Paisa Jaypee Group 15,900 करोड़ रुपए में Ultratech को बेचेगा अपने सीमेंट प्‍लांट्स

नई दिल्‍ली। कर्ज के बोझ से दबे जयप्रकाश एसोसिएट्स (Jaypee Group) ने गुरुवार को कुमार मंगलम बिड़ला के नेतृत्‍व वाले अल्‍ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को अपना आंशिक सीमेंट बिजनेस 15,900 करोड़ रुपए में बेचने की घोषणा की है। यह सौदा सीमेंट सेक्‍टर का अब तक का सबसे बड़ा विलय सौदा होगा।

हालांकि सौदे की यह रकम पिछले माह घोषित की गई 16,500 करोड़ रुपए की तुलना में कम है, क्‍योंकि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड ने कर्नाटका स्थित अपने सीमेंट प्‍लांट को न बेचने का फैसला किया है। इस सीमेंट प्‍लांट की वार्षिक उत्‍पादन क्षमता 12 लाख टन है।

बीएसई को दी गई सूचना में जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा है कि उसके बोर्ड ने सीमेंट बिजनेस की आंशिक बिक्री के लिए अल्‍ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के साथ सुनिश्चित समझौता करने की मंजूरी दे दी है। इस सौदे के तहत 1.72 करोड़ टन वार्षिक उत्‍पादन क्षमता वाले चालू सीमेंट प्‍लांट बेचे जाएंगे। यह प्‍लांट उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। इसके अलावा 40 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्राइंडिंग यूनिट भी इस सौदे के तहत अल्‍ट्राटेक सीमेंट को बेचा जाएगा। इस पूरे सौदे से कर्नाटक के शाहाबाद स्थित सीमेंट प्‍लांट को बाहर रखा गया है। कंपनी ने बताया कि सीमेंट प्‍लांट की बिक्री कुल 15,900 करोड़ रुपए में होगी, जबकि ग्राइंडिंग यूनिट का अधिग्रहण करने के लिए अल्‍ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड अलग से 470 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

Latest Business News