A
Hindi News पैसा बिज़नेस जेट एयरवेज ने पेश किया सबसे सस्‍ता हवाई किराया, सिर्फ 899 रुपए में देश में कर सकते हैं यात्रा

जेट एयरवेज ने पेश किया सबसे सस्‍ता हवाई किराया, सिर्फ 899 रुपए में देश में कर सकते हैं यात्रा

पूर्ण विमान सेवा देने वाली जेट एयरवेज ने Year-end Sale के तहत इकनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले 899 रुपए रियायती किराये की पेशकश की है।

Year-end Sale: जेट एयरवेज ने पेश किया सबसे सस्‍ता हवाई किराया, सिर्फ 899 रुपए में देश में कर सकते हैं यात्रा- India TV Paisa Year-end Sale: जेट एयरवेज ने पेश किया सबसे सस्‍ता हवाई किराया, सिर्फ 899 रुपए में देश में कर सकते हैं यात्रा

मुंबई। पूर्ण विमान सेवा देने वाली जेट एयरवेज ने Year-end Sale के तहत इकनॉमी श्रेणी में यात्रा के लिए भारी छूट वाले रियायती किराये की पेशकश की है। चुनिंदा घरेलू मार्गों पर एक तरफ की यात्रा के लिए इसमें किराया 899 रुपए के निचले स्तर से शुरू होगा।

  • चार दिन की यह टिकट बिक्री 28 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू हो चुकी है और यह दो दिसंबर तक खुली रहेगी।
  • इस सुविधा के तहत बुकिंग के कम से कम 15 दिन बाद यात्रा कर सकते हैं।
  • जेट एयरवेज ने कहा है कि घरेलू नेटवर्क की सीधी उड़ानों के लिए यह रियायती पेशकश उपलब्ध होगी।
  • इसमें टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर जारी किए जाएंगे।

कंपनी के विभाजन की सोच रही है सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 

दक्षिण कोरिया की जानी मानी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपने परिचालन के विभाजन की सोच रही है। इसके तहत एक धारक कंपनी होगी जबकि दूसरी कारोबार देखेगी। कंपनी ने यह घोषणा अपने शीर्ष प्रबंधन में महत्वपूर्ण बदलाव के दौरान की है। कपंनी की बागडोर वायस चैयरमैन ली जेइ योंग संभालने जा रहे हैं जो कि इसके पैतृक सैमसंग समूह के संस्थापक ली परिवार के वंशज हैं।

तस्वीरों में देखिए एयरइंडिया का मेन्यू

Air India spl menu

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इसके साथ ही कंपनी फिलहाल गैलेक्सी नोट7 की भारी विफलता और दक्षिण कोरिया में एक राजनीतिक घपले की छाया से भी उबर नहीं पाई है।
  • बैटरी में विस्फोट की खबरों के चलते कंपनी का बहुप्रचारित उत्पाद गैलेक्सी नोट 7 पूरी तरह विफल रहा।
  • कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह अपने विभाजन पर विचार करेगी, जिसके तहत एक अंशधारक कंपनी होगी जबकि एक कंपनी उत्पादन व परिचालन का काम देखेगी।
  • इस विकल्प पर विचार के लिए कम से कम छह महीने लगेंगे।
  • इसके साथ ही कंपनी शेयरधारकों को लाभांश भुगतान में अपेक्षाकृत 30 प्रतिशत बढ़ोतरी पर विचार करेगी।

Latest Business News