A
Hindi News पैसा बिज़नेस नए प्रोडक्ट और क्षमता बढ़ाने पर 3.75 अरब पाउंड निवेश करेगी जेएलआर

नए प्रोडक्ट और क्षमता बढ़ाने पर 3.75 अरब पाउंड निवेश करेगी जेएलआर

जेएलआर ने चालू वित्त वर्ष में उत्पादन क्षमता के विस्तार, नए उत्पादों की पेशकश और तथा टेक्नोलॉजी के विस्तार पर 3.75 अरब पाउंड के निवेश की योजना बनाई है।

नए प्रोडक्ट और क्षमता बढ़ाने पर 3.75 अरब पाउंड निवेश करेगी जेएलआर, ग्लोबल स्तर पर टाटा का बढ़ेगा दबदबा- India TV Paisa नए प्रोडक्ट और क्षमता बढ़ाने पर 3.75 अरब पाउंड निवेश करेगी जेएलआर, ग्लोबल स्तर पर टाटा का बढ़ेगा दबदबा

लंदन। टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने चालू वित्त वर्ष में उत्पादन क्षमता के विस्तार, नए उत्पादों की पेशकश और तथा टेक्नोलॉजी के विस्तार पर 3.75 अरब पाउंड के निवेश की योजना बनाई है। वहीं टाटा मोटर्स ग्रुप का कंसॉलीडेटेड नेट प्रॉफिट 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 5177.06 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी का कहना है कि ब्रिटिश यूनिट जेएलआर के मजबूत प्रदर्शन और भारी व मीडियम कमर्शियल व्हीकल्स की अच्छी बिक्री के चलते मुनाफा बढ़ा।

जेएलआर ने बयान में कहा, कंपनी का सतत, टिकाऊ और मुनाफे वाली ग्रोथ के लिए 2016-17 में 3.75 अरब पाउंड के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा कि यह निवेश वैश्विक उत्पादन क्षमता में विस्तार, नई टेक्नोलॉजी और नए वाहनों मसलन जगुआर एफ-पेस और रेंज रोवर इवोक्यू कन्वर्टिबल पर किया जाएगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राल्फ स्पेथ ने कहा, जेएलआर ने अपने इतिहास में किसी समय से अधिक कारों का उत्पादन व बिक्री की है। अब हम ब्रिटेन के सबसे बड़े वाहन विनिर्माता हैं।

टाटा मोटर्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,716.5 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी की कंसालिडेटेड नेट सेल्स 18.76 फीसदी बढ़कर 79,926.12 करोड़ रुपए हो गई। यह एक साल पहले की समान अवधि में 67,297.99 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी ने कहा है कि एकल आधार पर और जगुआर लैंड रोवर के कारोबार में मजबूत परिचालन निष्पादन का असर उसके वित्तीय परिणामों पर रहा।

Latest Business News