A
Hindi News पैसा बिज़नेस उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा, कालेधन पर लगाना है अंकुश तो टैक्‍स रेट कम हो और मंजूरी राज हो समाप्‍त

उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा, कालेधन पर लगाना है अंकुश तो टैक्‍स रेट कम हो और मंजूरी राज हो समाप्‍त

आदि गोदरेज ने कालेधन पर अंकुश के लिए उचित और कम कर दरों की वकालत करते हुए रिश्वतखोरी से निपटने को नियम आधारित स्वत: मंजूरी व्यवस्था पर जोर दिया है।

उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा, कालेधन पर लगाना है अंकुश तो टैक्‍स रेट कम हो और मंजूरी राज हो समाप्‍त- India TV Paisa उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा, कालेधन पर लगाना है अंकुश तो टैक्‍स रेट कम हो और मंजूरी राज हो समाप्‍त

हैदराबाद। प्रसिद्ध उद्योगपति आदि गोदरेज ने कालेधन पर अंकुश के लिए उचित और कम कर दरों की वकालत करते हुए रिश्वतखोरी से निपटने को नियम आधारित स्वत: मंजूरी व्यवस्था पर जोर दिया है।

उन्‍होंने कहा कि कारोबार में सरकार के नियंत्रण से भ्रष्टाचार बढ़ता है। इस समस्या से प्रत्येक कदम पर मंजूरी को समाप्त कर निपटा जा सकता है। एक साक्षात्कार में गोदरेज समूह के चेयरमैन ने प्रत्यक्ष और कॉरपोरेट कर दरों को उचित तथा निचले स्तर पर लाने को कहा है, जिससे अनुपालन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

  • नोटबंदी के सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए उन्‍होंने कहा कि मध्यम और दीर्घावधि की दृष्टि से यह फैसला उचित है।
  • उन्‍होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर यह लोगों के लिए सबक है। मध्यम से दीर्घावधि में यह लाभदायक होगा।
  • गोदरेज ने कहा कि देश में कालेधन का सृजन रोकने के लिए जरूरी है कि प्रत्यक्ष कर की दरों को नीचे लाया जाए।
  • उन्‍होंने कहा कि जब भी कर की दरें ऊंची होती हैं, लोग उनसे बचने की कोशिश करते हैं।
  • यदि कर की दरें उचित और कम होंगी तो लोग कालाधन रखने का प्रयास नहीं करेंगे।
  • उन्‍होंने बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने कॉरपोरेट कर की दरों को घटाकर 17 प्रतिशत पर लाने की वकालत की है।
  • उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से सरकार द्वारा रखे जाने वाले नियंत्रण पर निर्भर करता है।
  • नियंत्रण हमेशा नकारात्मक होता है और इससे कारोबार करना कठिन हो जाता है।
  • यदि सरकार कई सारे क्षेत्रों से नियंत्रण हटाए तो भ्रष्टाचार काफी कम हो जाएगा।

Latest Business News