A
Hindi News पैसा बिज़नेस आईपीओ की कतार में लगी एक और कंपनी, केवेंटर एग्रो ने जमा कराये दस्तावेज

आईपीओ की कतार में लगी एक और कंपनी, केवेंटर एग्रो ने जमा कराये दस्तावेज

बीते हफ्ते देवयानी इंटरनेशनल के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन 116.71 गुना और विंडलास बायोटेक के आईपीओ को 22.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

<p>केवेंटर एग्रो का...- India TV Paisa Image Source : PTI केवेंटर एग्रो का आईपीओ के लिये आवेदन

नई दिल्ली। खाद्य एवं बेवरेज क्षेत्र की कंपनी केवेंटर एग्रो ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे तथा मंडाला स्वीड एपीवी 1,07,67,664 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी। कंपनी ने कहा है कि नए शेयरों को जारी कर जो राशि प्राप्त होगी उसका इस्तेमाल कर्ज के बोझ को कम करने तथा पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कोलकाता मुख्यालय वाली कंपनी देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी है। कंपनी पैकेटबंद, डेयरी और ताजा खाद्य उत्पादों की श्रेणी में कार्यरत है। 

कतार में कई और कंपनियां
इससे पहले कई अन्य कंपनियों ने भी सेबी के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये हैं। हाल ही में ई-कॉमर्स सौंदर्य कंपनी नायका, खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर, ऑनलाइन बीमा मंच पॉलिसीबाजार का संचालन करने वाली कंपनी पीबी फिनटेक ने आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा कराये हैं। पीबी फिनटेक आईपीओ के जरिए 6,017.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ में 3,750 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम होगा, जबकि इसमें मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,267.50 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। वहीं फार्चून ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली कंपनी अडाणी विलमर आईपीओ के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इश्यू के जरिये नये शेयर जारी करेगी और इसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं होगा। वहीं नायका की आईपीओ के जरिये 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। 

हाल में खुले आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स
हाल ही में खुले इश्यू को निवेशकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है।  बीते हफ्ते देवयानी इंटरनेशनल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्यू के अंतिम दिन 116.71 गुना अभिदान मिला। देवयानी पिज्जा हट, केएफसी तथा कोस्टा कॉफी की भारत में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। वहीं विंडलास बायोटेक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 22.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। विंडलास बायोटेक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन कंपनी है।

यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, 1-7 अगस्त के बीच निर्यात 50 प्रतिशत बढ़ा

 

Latest Business News