A
Hindi News पैसा बिज़नेस Reliance Jio ने Airtel और Idea को मजबूर, जानिए क्या है खास इन कंपनियों के 4G टैरिफ प्लान में

Reliance Jio ने Airtel और Idea को मजबूर, जानिए क्या है खास इन कंपनियों के 4G टैरिफ प्लान में

Reliance Jio के सस्ते 4G इंटरनेट टैरिफ प्लान लॉन्च होने के बाद अन्य कंपनियों को भी अब सस्ते प्लान लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

Reliance Jio ने Airtel और Idea को किया मजबूर, जानिए क्या है खास इन कंपनियों के 4G टैरिफ प्लान में- India TV Paisa Reliance Jio ने Airtel और Idea को किया मजबूर, जानिए क्या है खास इन कंपनियों के 4G टैरिफ प्लान में

नई दिल्ली। Reliance Jio के सस्ते 4G इंटरनेट टैरिफ प्लान लॉन्च होने के बाद अन्य कंपनियों को भी अब सस्ते प्लान लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इन्हीं सब को देखते हुए Idea और Airtel जैसी बड़ी टेलिकॉम कंपनियां सस्ते टैरिफ प्लान पेश कर रही है। हाल में इन कंपनियां ने कई तरह के नए ऑफर्स पेश किए हैं। आइए जानते है क्या इन प्लांस में खास…

ये भी पढ़े: रिलायंस जियो का आरोप, नेटवर्क का रास्ता देने का मुद्दा सुलझाने के लिए वास्तविक मंशा नहीं दिखा रहे हैं पुराने ऑपरेटर

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Airtel और Idea के टैरिफ प्लान को जानें

  • एयरटेल ने 1,498 रुपये का डाटा पैक पेश किया था जिसमें 6 जीबी तक का 4जी डाटा इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • जब 6जीबी 4जी डाटा खत्म हो जाएगा तब 51 रुपये से लेकर 57 रुपये तक में 1जीबी 4जी डाटा का रिचार्ज कराया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि 1,498 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 90 दिनों की है लेकिन इसे 1 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • उदाहरण के तौर पर: अगर आपने 6जीबी डाटा 60 दिनों में खत्म कर दिया तो उसके बाद आप साल भर तक महज 51 रुपये के रिचार्ज में 1जीबी 4जी डाटा पा सकते हैं।
  • इस रिचार्ज को पूरे साल में कितनी भी बार कराया जा सकता है।
  • वहीं, एयरटेल और आईडिया का 749 रुपये के प्लान में भी बदलाव किए जाने की संभावना है।
  • इस पैक में पहले 1जीबी फ्री 4जी डाटा दिया जाता था जिसे बढ़ाकर 3जीबी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • ये प्लान 6 महीने तक के लिए ही वैध है।

ये भी पढ़े: Reliance Jio और Airtel की टकराव में मित्तल ने दिया बड़ा बयान- कहा एक हफ्ते में सुलझ जाएगा मामला

Latest Business News