A
Hindi News पैसा बिज़नेस लफार्ज होलसिम ने अंबुजा, एसीसी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई, 1832 करोड़ रुपए मूल्य के और शेयर खरीदे

लफार्ज होलसिम ने अंबुजा, एसीसी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई, 1832 करोड़ रुपए मूल्य के और शेयर खरीदे

स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट में 3.91 करोड़ शेयर व एसीसी में 78.70 लाख शेयर खरीदे हैं।

लफार्ज होलसिम ने अंबुजा, एसीसी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई, 1832 करोड़ रुपए मूल्य के और शेयर खरीदे- India TV Paisa लफार्ज होलसिम ने अंबुजा, एसीसी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई, 1832 करोड़ रुपए मूल्य के और शेयर खरीदे

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड की बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी लफार्ज होलसिम ने अंबुजा सीमेंट में 3.91 करोड़ शेयर व एसीसी में 78.70 लाख शेयर खरीदे हैं।
बीएसई में मौजूदा बंद मूल्य के हिसाब से उक्त शेयरों का मूल्य 1,832 करोड़ रुपए है।

आदित्य बिड़ला समूह मध्यप्रदेश में करेगा 20,000 करोड़ रुपए निवेश, कुमार मंगलम बिड़ला ने की घोषणा

  • अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने बीएसई को यह जानकारी दी है।
  • लफार्ज होलसिम की अनुषंगी कंपनी होल्डरिंड इंवेस्टमेंट्स ने अंबुजा सीमेंट्स में अपनी शेयरधारिता 3,91,00,000 शेयर बढ़ाकर कुल 1,25,31,56,361 शेयर (अंबुजा सीमेंट के कुल शेयरों का 63.11 प्रतिशत) कर ली है।
  • इसी प्रकार लफार्ज ने एसीसी लिमिटेड में 78,70,000 शेयर और खरीदे हैं और उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 84,11,000 शेयर हो गई। यह एसीसी के कुल शेयरों का 4.48 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बराबर है।
  • अंबुजा सीमेंट का शेयर आज 3.60 प्रतिशत गिरकर 202.40 रुपए और एसीसी का शेयर 1.80 रुपए गिरकर 1,322.30 रुपए पर बंद हुआ।

Latest Business News