A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने दिया ब्रेक्जिट प्रक्रिया तेज करने का सुझाव

यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने दिया ब्रेक्जिट प्रक्रिया तेज करने का सुझाव

यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की प्रकिया जल्द से जल्द शुरू की जाए और फ्रांस ने अपील की है।

यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने दिया ब्रेक्जिट प्रक्रिया तेज करने का सुझाव, यूरोप के भविष्‍य पर देना चाहते हैं ध्‍यान- India TV Paisa यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने दिया ब्रेक्जिट प्रक्रिया तेज करने का सुझाव, यूरोप के भविष्‍य पर देना चाहते हैं ध्‍यान

बर्लिन। यूरोपीय संघ के संस्थापक देशों ने कहा कि वे चाहते हैं कि ब्रिटेन की यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की प्रकिया जल्द से जल्द शुरू की जाए और फ्रांस ने अपील की है कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री जल्द से जल्द बागडोर संभालें।

जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रांक वाल्टर स्टीनमीयर ने बर्लिन में यूरोपीय संघ के छह मूल देशों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके बीच सहमति है कि लंदन को इस संगठन से अपने-आपको बाहर निकालने की जटिल प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा, हम एकजुट होकर कहना चाहते हैं कि यह प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए ताकि हम लंबे समय तक हम अटके न रहें और बजाय इसके यूरोप के भविष्य पर ध्यान केंद्रित करें और इस दिशा में काम करें।

फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां-मार्क आयरो ने कहा कि जरूरी है कि डेविड कैमरन जिन्होंने शुक्रवार को अक्टूबर तक इस्तीफा देने की बात कही थी, नए नेतृत्व के लिए रास्ता साफ करें ताकि संगठन से बाहर निकलने की प्रक्रिया आसान हो सके।

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का फैसला आने के बाद बनी संकटपूर्ण स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के बाद उन्होंने कहा, नए प्रधानमंत्री को जल्द नामित किया जाना चाहिए, इसमें ज्यादा दिन नहीं लगने चाहिए। कैमरन ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कल कहा था कि उनके उत्तराधिकारी ही ईयू से बाहर निकलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे और ईयू की लिस्बॉन संधि के मुताबिक इसके लिए दो साल का समय है।

यह भी पढ़ें- Brexit Effect: भारतीय मूल के लोगों को नौकरी जाने का डर, टाटा को एक दिन में हुआ 30,000 करोड़ रुपए का नुकसान

Latest Business News