A
Hindi News पैसा बिज़नेस LeEco S1 की आज है पहली फ्लैश सेल, खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट

LeEco S1 की आज है पहली फ्लैश सेल, खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट

Buy LeEco S1 In flash sale starting today from 2 pm. and avail heavy discounts

LeEco S1 की आज है पहली फ्लैश सेल, खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट- India TV Paisa LeEco S1 की आज है पहली फ्लैश सेल, खरीदने पर मिलेगा हैवी डिस्काउंट

नई दिल्ली। चीन की कंपनी LeEco  अपने नए स्मार्टफोन LeEco S1 के लिए आज फ्लैश सेल शुरु कर रही है। यह आज दोपहर 2 बजे से ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। इसकी कीमत 10,899 रुपए रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपनी पहली 1 लाख यूनिट 9,999 रुपए की कीमत में बेचेगी। साथ ही leEco की कंटेट मेंबरशिप एक साल के लिए फ्री मिलेगी। इस कंटेंट मेंबरशिप की कीमत 4,990 रुपए है। इइस दिन के लिए 1 लाख हैंडसेट उपलब्ध होंगे। कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा था कि यह ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन होने के साथ ‘मेड फॉर इंडिया’ भी है।

क्या हैं LeEco S1 के फीचर्स

LeEco S1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। फोन में 64 विट ऑक्टा कोर चिपसेट प्रोसेसर है और साथ ही 3 जीबी रैम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

LeEco S1 में 32 जीबी इंबिल्ट स्टोरेज क्षमता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। कंपनी ने इस फोन में सुपरचार्ज फीजर के बारे में भी बताया है। इस फीचर के तहत फोन को 5 मिनट चार्ज करते ही फोन से 3.5 घंटे तक बात की जा सकती है। इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करना होगा।

ये हैं 5 बेस्‍ट पर्फोर्मेंस Smartphones

Gaming Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LeEco S1 में ओटीए अपडेट के जरिए 10 भाषाओं के लिए सपोर्ट मुहैया कराएगी। इनमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- LeEco के नए मोबाइल ने किया धमाका, दो घंटे में बिक गए 10 लाख स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- LeEco ने 3 सुपरफोन, ड्राइवरलेस कार पेश किए

Latest Business News