A
Hindi News पैसा बिज़नेस एलआईसी को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई

एलआईसी को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय हुई। एलआईसी देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेश कंपनी भी है।

LIC को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई- India TV Paisa LIC को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई

शेयरों में 41,751 करोड़ रुपए के निवेश के साथ कंपनी ने इक्विटी बिक्री से 19,302 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। कॉरपोरेट बॉन्डों में 27,350 करोड़ रुपए का निवेश किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार ने 5,800 अरब रुपए के उधारी कार्यक्रम की घोषणा की है और ऐसा अनुमान है कि राज्य सरकारें भी मौजूदा वित्त वर्ष में 4,000 अरब रुपए की अतिरिक्त उधारी लेंगी। सूत्रों के अनुसार एलआईसी का मानना है कि भविष्य में ब्याज दरों में गिरावट नहीं आएगी बल्कि यह बढ़ेगी।

Latest Business News