A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्रोजेक्‍ट किराना के लिए Mastercard और USAID ने मिलाया हाथ, महिला दुकानदारों को मिलेगा फायदा

प्रोजेक्‍ट किराना के लिए Mastercard और USAID ने मिलाया हाथ, महिला दुकानदारों को मिलेगा फायदा

वैश्विक स्तर पर मास्टरकार्ड ने छोटे और लघु व्यवसायों को कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है

Mastercard, USAID join hands for Project Kirana to empower women through financial inclusion- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO किराना शॉप पर एक ग्राहक से बातचीत करता हुआ दुकानदार। (चित्र प्रतीकात्‍मक)

नई दिल्‍ली। वैश्विक भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी मास्टरकार्ड ने यूनाइटेड स्टेट्स एंजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) के साथ मिलकर प्रोजेक्ट किराना की शुरुआत की है। इसका लाभ शुरुआत में उत्तर प्रदेश के चुनिंदा शहरों में 3,000 महिला किराना दुकानदारों को मिलेगा। मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं द्वारा चलाई  जाने वाली किराना दुकानों पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना, वित्तीय समावेशन का दायरा बढ़ाना और आय माध्यमों को विस्तार देना है।

कंपनी ने कहा कि पुरुषों-महिलाओं की गैर बराबरी के कारण दुनिया भर में महिलाओं के स्वामित्व वाले कारोबारों की संख्या कम है। इसके चलते ऐसे कारोबारों की शुरुआत, विकास और फलने-फूलने के मामले कम होते हैं। इन कमियों को दूर करने के लिए मास्टरकार्ड और यूएसएआईडी ने वूमन ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोसपेरिटी इनीशिएटिव (डब्ल्यू-जीडीपी) के तहत साझेदारी कर प्रोजेक्ट किराना की शुरुआत की है।

मास्टरकार्ड के विभागाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) पौरूष सिंह ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस साझेदारी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एक मजबूत पहल है। वैश्विक स्तर पर मास्टरकार्ड ने छोटे और लघु व्यवसायों को कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है, जबकि भारत में वह इसके लिए 250 करोड़ रुपये (3.3 करोड़ डॉलर) की प्रतिबद्धता रखती है।

इसके लिए कंपनी ने कई पहल शुरू की हैं। बैंकिंग, डिजिटल भुगतान, बचत, कर्ज और बीमा जैसे विषयों पर वित्तीय और डिजिटल साक्षरता कौशल का निर्माण करना, माल के आवागमन का प्रबंधन, बही खातों का हिसाब-किताब, बजट प्रबधंन और ग्राहक निष्ठा से जुड़े कौशल को बेहतर करना इसमें शामिल है। 

Latest Business News