A
Hindi News पैसा बिज़नेस बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकार्ड 1,97,060 मेगावाट पहुंची

बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकार्ड 1,97,060 मेगावाट पहुंची

मंत्रालय ने कहा कि पांच जुलाई का आंकड़ा इससे पहले 30 जून को रिकार्ड 1,91,510 मेगावाट को पार कर गया है।

बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकार्ड 1,97,060 मेगावाट पहुंची- India TV Paisa Image Source : PIXABAY बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार को रिकार्ड 1,97,060 मेगावाट पहुंची

नयी दिल्ली: देश में बिजली की मांग मंगलवार को अबतक के सर्वोच्च स्तर 1,97,060 मेगावाट पहुंच गयी। कई राज्यों में मानसून में देरी से पारा चढ़ने तथा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी है। बिजली मंत्री आर के सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘आज (मंगलवार) बिजली की अधिकतम मांग पूर्वाह्न 11.43 मिनट पर सर्वोच्च स्तर 1,97,060 मेगावाट पहुंच गयी। हम निकट भविष्य में इसके 2,00,000 मेगावाट पहुंचने को लेकर उत्सुक हैं।’’ 

बिजली मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को पूर्वाह्न 11.43 बजे बिजली की अखिल भारतीय मांग अब तक सर्वोच्च स्तर 1,97,060 मेगावाट पहुंच गयी। यह मांग पूरी की गयी। मंत्रालय ने कहा कि पांच जुलाई का आंकड़ा इससे पहले 30 जून को रिकार्ड 1,91,510 मेगावाट को पार कर गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि मानसून में देरी के कारण कई राज्यों में अत्यधिक गर्मी तथा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये लगायी गयी पाबंदियों में ढील से बिजली मांग बढ़ी है। पिछले महीने बिजली की अधिकतम मांग या अधिकतम आपूर्ति 30 जून को सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,91,510 मेगावाट पहुंच गयी थी। इससे पहले, जून 2020 में बिजली की अधिकतम मांग 1,64,980 मेगावाट थी। बिजली की अधिकतम मांग जून 2019 में 1,82,450 मेगावाट थी। 

Latest Business News