A
Hindi News पैसा बिज़नेस मार्च में भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे में हुई चार गुना बढ़ोतरी, 28 अरब डॉलर का हुआ कुल सौदा

मार्च में भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे में हुई चार गुना बढ़ोतरी, 28 अरब डॉलर का हुआ कुल सौदा

भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे मार्च में 4 गुना बढ़कर 27.82 अरब डॉलर पर पहुंच गए। इसमें वोडाफोन-आइडिया का विलय सौदा भी शामिल है।

मार्च में भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे में हुई 4 गुना बढ़ोतरी, 28 अरब डॉलर का हुआ कुल सौदा- India TV Paisa मार्च में भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे में हुई 4 गुना बढ़ोतरी, 28 अरब डॉलर का हुआ कुल सौदा

नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों के विलय एवं अधिग्रहण सौदे मार्च में 4 गुना बढ़कर 27.82 अरब डॉलर पर पहुंच गए। इसमें वोडाफोन-आइडिया का विलय सौदा भी शामिल है। ग्रांट थॉर्नटन की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 की पहली तिमाही में कुल विलय एवं अधिग्रहण सौदों का आंकड़ा 31.54 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर पर एयरटेल ने जताई आपत्ति, कहा- TRAI के निर्देशों का है खुला उल्‍लंघन

जनवरी-मार्च तिमाही में कुल सौदा गतिविधियों में उल्लेखनीय उछाल देखा गया। मूल्य के हिसाब से इसमें तीन गुना का इजाफा हुआ। इसमें मुख्य भूमिका वोडाफोन-आइडिया के विलय सौदे की है। सौदों के कुल मूल्य में वोडाफोन-आइडिया का हिस्सा करीब 80 प्रतिशत बैठता है।

यह भी पढ़ें :Opportunity : ऐप डेवलप करने का है शौक तो जीत सकते हैं आकर्षक पुरस्‍कार, ESRI दे रहा है मौका

ग्रांट थॉर्नटन इंडिया एलएलपी के भागीदार प्रशांत मेहरा ने कहा कि, भारत में सौदा गतिविधियों में मुख्य रूप से बड़े विलय एवं अधिग्रहण सौदों की हिस्सेदारी रही। तिमाही के दौरान देश में सबसे बड़े सौदों में से एक सौदा वोडाफोन-आइडिया का हुआ। मूल्य के हिसाब से यह विलय 27 अरब डॉलर का बैठता है।

Latest Business News