A
Hindi News पैसा बिज़नेस पटना में शुरू होगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने दी 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी

पटना में शुरू होगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने दी 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी

दिल्‍ली और मुंबई के बाद अब जल्‍द ही पटना में भी मेट्रो शुरु की जाएगी। बिहार सरकार ने पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 16,960 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।

पटना में शुरू होगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने दी 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी- India TV Paisa पटना में शुरू होगी मेट्रो, नीतीश सरकार ने दी 17 हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट को मंजूरी

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली और मुंबई के बाद अब जल्‍द ही बिहार की राजधानी पटना में भी जल्‍द ही मेट्रो का सपना पूरा हो जाएगा। बिहार सरकार ने राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 16,960 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। मेट्रो परियोजना को वर्ष 2021 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है। शुरुआती चरण में शहर के सगुना मोड़ से लेकर पटना जंक्शन तक मेट्रो सर्विस शुरू की जाएगी। इसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत यह प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में यह नॉर्थ साउथ और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर को पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें- @Metro Station: फास्‍ट डिलिवरी के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों का नया फंडा, मेट्रो स्टेशनों पर होगी सामान की डिलिवरी

पटना में होंगे मेट्रो के दो कोरीडोर

कैबिनेट सचिव उपेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार पटना शहर का क्षेत्रफल की लंबाई 1150 वर्ग किमी होगा। पटना मेट्रो के दो कोरीडोर होंगे। पूर्व-पश्चिम कोरिडोर में दो भाग होंगी। पहला भाग दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड होगा। दूसरा भाग दीघा से हाईकोर्ट और विकास भावन तक होगा। इसी तरह उत्तर-दक्षिण कोरिडोर में स्टेशन से अंतर्राज्यीय बस स्टेंड तक मेट्रो दौड़ेगी। मीठापुर स्थित बाईपास चौक से दीदारगंज तक और मीठापुर स्थित बाईपास चौक से फुलवारीशरीफ तक मेट्रो दोड़ेगी। पहले फेज में इस्ट वेस्ट कोरीडोर में दानापुर से मीठापुर वाया बेली रोड और उत्तर दक्षिण कोरीडोर में पटना स्टेशन से अंतर्राज्यीय बस अड्डा तक मेट्रो दौडे़गी। पूर्व पश्चिम कोरीडोर की लंबाई 16.9 किमी होगी इसमें 5.9 किमी एलिवेटडे ट्रैक और 11.33 किमी भूमिगत ट्रेक होगा। 0.28 किमी सतह पर होगा। 14 स्टेशन होंगे। इसमें चार एलिवेटेड स्टेशन होंगे तो नौ भूमिगत होंगे।

यह भी पढ़ें-  जापान की मदद से दौड़ेगी चेन्‍नई और अहमदाबाद में मेट्रो, 5536 करोड़ रुपए का मिलेगा लोन

भारतीय रेल से जुड़े कुछ Facts

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

Indian Rail

मोदी सरकार ने दी है 3 मेट्रो परियोजनाओं को मंजूरी

मोदी सरकार में सत्ता में आने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3 मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी थी। इसमें नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 38.21 किमी की लंबाई के दो कॉरिडोर के लिए 8,680 करोड़ रुपए, अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज 1 35.96 किसी के लिए 10,773 करोड़ रुपए और लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट 22.878 किमी के प्रोजेक्‍ट, जिसमें 22 स्टेशन होंगे के लिए 6,928 करोड़ रुपए की अनुमति दी थी। अभी कई प्रोजेक्ट कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से मोहाली-पंचकुला और लुधियाना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और देहरादून ऋषिकेश-हरिद्वार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट शामिल हैं। मौजूदा समय में मेट्रो कई शहरों में शुरु होने वाली है। इसमें हैदराबाद (तलंगना), कोच्चि (केरल), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अहमदाबाद-गांधीनगर (गुजरात) और नागपुर (महाराष्ट्र) शामिल है।

Latest Business News