A
Hindi News पैसा बिज़नेस सैमसंग, लेनोवो, माइक्रोमैक्स और श्याओमि 4G स्मार्टफोन बनाने वाली टॉप 5 कंपनियों में शामिल

सैमसंग, लेनोवो, माइक्रोमैक्स और श्याओमि 4G स्मार्टफोन बनाने वाली टॉप 5 कंपनियों में शामिल

सैमसंग, लेनेवो और श्याओमि टॉप 4G स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बन गई हैं। मार्केट शेयर के मामले में स्मार्टफोन 35% के साथ सैमसंग पहले स्थान पर रहा।

4G स्मार्टफोन बाजार पर सैमसंग का कब्जा, माइक्रोमैक्स हुई टॉप-5 में शामिल- India TV Paisa 4G स्मार्टफोन बाजार पर सैमसंग का कब्जा, माइक्रोमैक्स हुई टॉप-5 में शामिल

नई दिल्ली: सैमसंग, लेनेवो और श्याओमि टॉप 4G स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बन गई हैं। साइबर मीडिया की ओर से जारी रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक मांग और लोकप्रियता के आधार पर साल 2015 में दुनिया की ये नामचीन कंपनियां टॉप चार 4G LTE (लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) ब्रैंड्स की सूची में शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में 4G LTE  स्मार्टफोन और टेबलेट्स की कुल बिक्री 17 गुना बढ़कर 3 करोड़ 30 लाख यूनिट्स हो गई है। 2015 के दौरान बिके 4जी डिवाइसेस में स्मार्टफोन का हिस्सा 98 फीसदी जबकि टैबलेट्स का 0.9 फीसदी और डेटा कार्ड का 1 फीसदी रहा।

तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन

4G SMARTPHONES UNDER 5000 RUPEES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

सैमसंग टॉप पर

सीएमआर रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट शेयर के मामले में स्मार्टफोन 35 फीसदी और टैबलेट पीसी 63 फीसदी के साथ सैमसंग पहले स्थान पर रहा। वहीं लेनोवो 21 फीसदी मार्केट शेयर के साथ दूसरे पायदान पर और श्याओमि 10 फीसदी मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर था। रिपोर्ट में बताया गया है कि टॉप 5 कंपनियों में भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने 14 फीसदी मार्केट शेयर के साथ इस सूची में उस वक्त जगह बनाई है जब लीड में ग्लोबल और चीनी ब्रैंड्स थे।

रिपोर्ट के में टेलिकॉम प्रैक्टिस के लीड एनालिस्ट फैजल कावूसा का कहना है कि इस वक्त भारत में कुल 35 मिलियन 4जी यूजर्स है। 4जी के आने से डिवाइस का बाजार बढ़ा है, जिससे अच्छी ग्रोथ मिली है। फैजल ने यह भी कहा कि देश में 3जी की तुलना में 4 जी का विस्तार सरल और तेज है। इस तकनीक को सफल बनाने की जिम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर है।

एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2016-2017 में देश में स्मार्टफोन की बिक्री में 160 मिलियन यूनिट छू सकती है। जो कि पिछले साल यह आंकड़ा 100 मिलियन था।

स्मार्टफोन की किफायती कीमतों के कारण देश में इनकी बिक्री बढ़ रही है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2012-13 में 44 मिलियन यूनिट और 2015-16 में यह दो गुना बढ़कर 100 मिलियन हो गई।

एसोचैम की स्टडी के तहत भारत में फाइनेंशियल ईयर 2017 में इनबिल्ट कैमरा और इंटरनेट फीचर्स के कारण स्मार्टफोन की सेल 160 मिलियन छू सकती है, जो फाइनेंशियल ईयर 2016 में 100 मिलियन थी।

यह भी पढ़ें- Airbar से बानाइए अपने लैपटॉप को टचस्क्रीन, ये है तरीका

Latest Business News