A
Hindi News पैसा बिज़नेस Microsoft के उद्यम पूंजी कोष M12 ने भारत में खोला ऑफि‍स, स्‍टार्टअप्‍स में करेगा निवेश

Microsoft के उद्यम पूंजी कोष M12 ने भारत में खोला ऑफि‍स, स्‍टार्टअप्‍स में करेगा निवेश

एम12 अपने अनुभव एवं संसाधनों से स्टार्टअप इकाइयों को खिलने की अवस्थाओं में रास्ता तय करने मदद करेगी।

Microsoft's venture fund sets up office in India- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Microsoft's venture fund sets up office in India

बेंगलुरु। माइक्रोसॉफ्ट के उद्यम पूंजी कोष एम12 ने बुधवार को बेंगलुरु में कार्यालय खोलकर भारत में स्थानीय रूप से मौजूदगी की घोषणा की है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह आधुनिक कृत्रिम मेधा, बिजनेस एप्लीकेशन, बुनियादी ढांचा, सुरक्षा समेत विभिन्‍न क्षेत्रों में कंपनियों के बीच कारोबार के सॉफ्टवेयर पर काम करने वाली स्टार्टअप इकाइयों में निवेश के अवसरों पर ध्यान देगी।

एम12 ने कहा कि नया दफ्तर कंपनी के भारत स्टार्टअप परिवेश में दीर्घकालीन प्रतिबद्धता को बताता है। कंपनी 2019 से ही भारत में निवेश कर रही है।

भारत में एम12 के काम का नेतृत्व कर रहे अभि कुमार ने कहा कि कंपनी इस जगह आकर गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि एम12 अपने अनुभव एवं संसाधनों से स्टार्टअप इकाइयों को फलने-फूलने की अवस्थाओं में रास्ता तय करने के लिए मदद करेगी।

Latest Business News