A
Hindi News पैसा बिज़नेस M&M का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, PVR को हुआ 5 लाख रुपए का नुकसान

M&M का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, PVR को हुआ 5 लाख रुपए का नुकसान

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड का वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 725 करोड़ रुपए रहा।

Q4 results: M&M का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, PVR को हुआ 5 लाख रुपए का नुकसान- India TV Paisa Q4 results: M&M का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़ा, PVR को हुआ 5 लाख रुपए का नुकसान

नई दिल्‍ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड का वित्‍त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 725 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 605 करोड़ रुपए था। चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 4 प्रतिशत बढ़कर 12320 करोड़ रुपए रही।

पीवीआर को हुआ पांच लाख रुपए का नुकसान 
मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन संचालक पीवीआर को मार्च में समाप्त हुई तिमाही में पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी ने बीएसई को यह सूचना दी। उसे सालभर पहले इसी अवधि में 6.16 लाख रुपए का समेकित शुद्ध नुकसान हुआ था। इस तिमाही में परिचालन से उसकी कुल आय 499.68 करोड़ रुपए रही, जो सालभर पहले इसी अवधि के 424.07 करोड़ रुपए से 17.82 फीसदी अधिक है। इसी तिमाही में उसका कुल व्यय 493.68 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले की इसी अवधि के 427.37 करोड़ रुपए से 15.51 फीसदी अधिक है। यह भी पढ़ें:  Ford के बाद अब Isuzu ने 1.5 लाख रुपए तक सस्ती की कार

कंपनी ने 2016-17 के पूरे वित्त वर्ष के दौरान 95.79 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो उसके पिछले वित्त वर्ष के 98.11 करोड़ रुपए से 2.36 फीसदी अधिक है। वित्त वर्ष 2016-17 में उसका कुल राजस्व 2,181.68 करोड़ रुपए रहा, जो उसके पिछले वित्त वर्ष के 1,913.04 करोड़ रुपए से 14.04 फीसदी अधिक है।

हिंडाल्‍को का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा

भारत की सबसे बड़ी एल्‍यूमिनियम और कॉपर उत्‍पादक कंपनी हिंडाल्‍को इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड को मार्च में समाप्‍त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 400 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

कंपनी में अधिकांश हिस्‍सेदारी आदित्‍य बिड़ला ग्रुप की है। चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन से लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 11,747 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News