A
Hindi News पैसा बिज़नेस मदर डेयरी का 2017-18 तक 10,000 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य

मदर डेयरी का 2017-18 तक 10,000 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य

प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी को वित्त वर्ष 2017-18 तक अपना कारोबार 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है।

मदर डेयरी का 2017-18 तक 10,000 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य, पेश किया गाय का दूध- India TV Paisa मदर डेयरी का 2017-18 तक 10,000 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य, पेश किया गाय का दूध

हैदराबाद। प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी को वित्त वर्ष 2017-18 तक अपना कारोबार 10,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। मदर डेयरी के बिजनेस प्रमुख-दूध संदीप घोष ने कहा, हमारे संगठन की सोच अगले वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपए का कारोबार हासिल करने की है।

राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी मदर डेयरी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 7,186 करोड़ रुपए रहा था। उन्होंने बताया कि इसमें से 75 फीसदी डेयरी खंड से आया, जबकि शेष फल और सब्जियों तथा खाद्य तेल खंड से हासिल हुआ।

घोष ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हम 8,500 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम प्रतिदिन 35 लाख लीटर दूध बेचते हैं। हमारी मौजूदा क्षमता 40 लाख लीटर की है। हम अगले 12 से 15 माह में इसमें 7 लाख लीटर का इजाफा करेंगे। मदर डेयरी ने आज हैदराबाद में गाय का दूध पेश किया है। इसके 500 एमएल के पैक का दाम 20 रुपए होगा। घोष ने कहा कि हम जल्द 200 एमएल तथा एक लीटर में भी गाय का दूध पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें- मदर डेयरी ने 10 ई-रिटेलरों से किया करार, बढ़ेगी डेयरी उत्पादों, फलों और सब्जियों की बिक्री

Latest Business News