A
Hindi News पैसा बिज़नेस एमएसडी ने भारत में उतारी स्किन कैंसर की दवा कीट्रूडा, 21 दिन के कोर्स के लिए खर्च करने होंगे 2.36 लाख रुपए

एमएसडी ने भारत में उतारी स्किन कैंसर की दवा कीट्रूडा, 21 दिन के कोर्स के लिए खर्च करने होंगे 2.36 लाख रुपए

एमएसडी ने कहा है कि उसने एडवांस्ड मेलेनोमा (कैंसर) के इलाज के लिए भारत में कीट्रूडा (Keytruda) दवा उतारी है।

एमएसडी ने भारत में उतारी स्किन कैंसर की दवा कीट्रूडा, 21 दिन के कोर्स के लिए खर्च करने होंगे 2.36 लाख रुपए- India TV Paisa एमएसडी ने भारत में उतारी स्किन कैंसर की दवा कीट्रूडा, 21 दिन के कोर्स के लिए खर्च करने होंगे 2.36 लाख रुपए

नई दिल्ली अमेरिकी दवा कंपनी एमएसडी (MSD) ने बुधवार को भारत में त्वचा कैंसर के इलाज के लिए दवा पेश की है। एमएसडी ने कहा है कि उसने एडवांस्ड मेलेनोमा के इलाज के लिए भारत में कीट्रूडा (Keytruda) दवा उतारी है। बता दें कि एडवांस्ड मेलेनोमा, त्वचा कैंसर का एक रूप है। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने मेलेनोमा के उपचार के लिए देश में दवा उतारने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : iPhone 7 खरीदने पर 7000 रुपए का कैशबैक, ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ऑफर

एमएसडी के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिये दिये अपने बयान में कहा है कि,

कीट्रूडा एक प्रतिरक्षा-ऑन्कोलॉजी थैरेपी है, जिसे रोगियों तक पहुंच बढ़ाने के हमारे व्यापक दृष्टिकोण के तहत भारत में उतारा गया है।

प्रवक्ता ने दवा की कीमतों के बारे में नहीं बताया है। हालांकि औद्योगिक सूत्रों के मुताबिक, 21 दिन के कोर्स वाली कीट्रूडा की एक शीशी का अधिकतम खुदरा मूल्य 2.36 लाख रुपए है। एमएसडी ने कहा है कि एक वैश्विक हेल्‍थकेयर फर्म होने के नाते उसका मुख्‍य उद्देश्‍य उन बीमारियों की दवा और वैक्‍सीन विकसित करना है जिनका इलाज अभी तक उपलब्‍ध नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें : एप्‍पल ने 999 डॉलर में लॉन्‍च किया iPhone X, iPhone 8, 8+, स्‍मार्टवॉच सीरीज-3 और एप्‍पल टीवी भी हुए लॉन्‍च

Latest Business News