A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2016 म्यूचुअल फंड उद्योग में आए 4 लाख करोड़ रुपए, अगले साल 20 लाख करोड़ आने की उम्‍मीद

2016 म्यूचुअल फंड उद्योग में आए 4 लाख करोड़ रुपए, अगले साल 20 लाख करोड़ आने की उम्‍मीद

म्यूचुअल फंड उद्योग 2016 में काफी तेज रफ्तार से बढ़ा। साल के दौरान परिसंपत्तियों में लगभग चार लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

2016 म्यूचुअल फंड उद्योग में आए 4 लाख करोड़ रुपए, अगले साल 20 लाख करोड़ आने की उम्‍मीद- India TV Paisa 2016 म्यूचुअल फंड उद्योग में आए 4 लाख करोड़ रुपए, अगले साल 20 लाख करोड़ आने की उम्‍मीद

नई दिल्ली। खुदरा निवेशकों की बढ़ती रुचि तथा शेयरों में आक्रामक खरीदारी से म्यूचुअल फंड उद्योग 2016 में काफी तेज रफ्तार से बढ़ा। साल के दौरान म्यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियों में लगभग चार लाख करोड़ रुपए या 28 प्रतिशत का इजाफा हुआ। उद्योग की निगाह अगले साल 20 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने पर है।

यह भी पढ़ें : यहां मिलता है बैंकों के सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा रिटर्न, साथ में पैसे विड्रॉ करने के लिए ATM कार्ड भी

16.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा AUM

  • उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर में म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत (AUM) परिसंपत्तियां 16.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गईं।
  • साल के अंत तक इसके 17.3 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद उद्योग को है।
  • म्‍यूचुअल फंड हाउस नए साल में उद्योग के प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हैं।
  • इसके अलावा उन्‍हें उम्मीद है कि नए निवेशकों के बूते इस क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इसके अलावा उंचे मूल्य के नोटों को बंद किए जाने का भी क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है।
  • उद्योग का मानना है कि लोग अपनी नकद परिसंपत्ति को वित्तीय निवेश में बदलेंगे।

क्वॉन्टम म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी जिम्मी पटेल ने कहा

अगले साल म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां 20 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर जाएगी।

यह भी पढ़ें : New Options : निजी क्षेत्र के NPS के ग्राहक अब AIF में कर सकेंगे निवेश, PFRDA ने बनाया अलग एसेट क्‍लास

उद्योग के अनुमान 2016 में कुल सक्रिय 43 म्यूचुअल फंड कंपनियों का AUM 28 प्रतिशत बढ़ा है। यह लगातार चौथा साल है जबकि म्‍यूचुअल फंड उद्योग की परिसंपत्तियां बढ़ी हैं। इससे पिछले दो वर्ष इसमें गिरावट आई थी।

Latest Business News