A
Hindi News पैसा बिज़नेस उड़ने वाली टैक्सियों के डेवलपमेंट के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ, सामान्‍य टैक्‍सी के बराबार ही होगा किराया

उड़ने वाली टैक्सियों के डेवलपमेंट के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ, सामान्‍य टैक्‍सी के बराबार ही होगा किराया

ऐप से टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली उबर ने उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा से हाथ मिलाया है।

उड़ने वाली टैक्सियों के डेवलपमेंट के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ, सामान्‍य टैक्‍सी के बराबार ही होगा किराया- India TV Paisa उड़ने वाली टैक्सियों के डेवलपमेंट के लिए उबर ने मिलाया नासा से हाथ, सामान्‍य टैक्‍सी के बराबार ही होगा किराया

लॉस एंजेल्‍स मोबाइल एप के जरिये टैक्सी बुक करने की सुविधा देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर ने हवा में उड़ने में सक्षम टैक्सियों के डेवलपमेंट की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा से हाथ मिलाया है। कंपनी सूत्रों के मुताबिक इस उड़ने वाली टैक्‍सी सेवा का किराया सामान्य टैक्सी यात्रा के बराबर ही रखा जाएगा।

कल कंपनी ने घोषणा की उसकी पहले घोषित की गई ‘उबर एयर’ पायलट योजना में लॉस एंजेल्‍स भी भागीदार होगा। इससे पहले डलास फोर्ट-वर्थ, टेक्सास और दुबई इसमें शामिल हो चुके हैं।

उबर ने एक बयान में कहा कि,

नासा की यूटीएम (मानवरहित यातायात प्रबंधन) परियोजना में उबर की भागीदारी कंपनी के 2020 तक अमेरिका के कुछ शहरों में उबर एयर की विमान सेवा प्रयोगिक तौर पर शुरू करने के लक्ष्य को पाने में मदद करेगी।

उबर नासा के साथ अन्य तरह की संभावनाओं को भी तलाश रहा है। शहरी हवाई यातायात के नए बाजार को लेकर उसका खुला रुख है।

यह भी पढ़ें : मेरू कैब्‍स ने की ओला, उबर के खिलाफ सीसीआई से शिकायत, अपने दबदबे का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें: NGT ने कहा दिल्ली में 10 साल पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर लगे रोक, अगली सुनवाई तक सभी इंडस्ट्रियल गतिविधियां रहेंगी बंद

Latest Business News