A
Hindi News पैसा बिज़नेस उड़ान योजना में है बदलाव का प्रस्ताव, अगस्त से दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा संभव

उड़ान योजना में है बदलाव का प्रस्ताव, अगस्त से दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा संभव

उड़ान योजना के तहत सरकार दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा अगस्त से शुरू कर सकती है। इसके लिए उसने योजना में कुछ बदलाव प्रस्तावित किए हैं।

उड़ान योजना में है बदलाव का प्रस्ताव, अगस्त से दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा संभव- India TV Paisa उड़ान योजना में है बदलाव का प्रस्ताव, अगस्त से दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा संभव

नई दिल्ली क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान के तहत सरकार दूसरे चरण के मार्गों का बंटवारा अगस्त से शुरू कर सकती है। इसके लिए उसने योजना में कुछ बदलाव प्रस्तावित किए हैं जिस पर हितधारकों से टिप्पणियां मांगी हैं। विमानन कंपनियों समेत हितधारकों ने सरकार को दूसरे चरण की मार्ग नीलामी के लिए योजना में किए गए विभिन्न संशोधनों के लिए अपनी टिप्पणियां भेज दी हैं। यह नीलामी नौ जून से शुरू होनी है। इसमें 150 किलोमीटर से कम दूरी वाले मार्गों पर भी विचार करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें : 29 मई से PM मोदी करेंगे जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा, हो सकते है कई अहम करार

नागर विमानन सचिव आर. एन. चौबे ने यहां एक प्रेसवार्ता में कहा कि,

दूसरे चरण की बोलियां नौ जुलाई तक लगाई जानी हैं। विचार यह है कि अगस्त के महीने से हम मार्गों का बंटवारा करने में सक्षम हो।

उन्होंने कहा कि हितधारकों से पूछा गया है कि योजना के तहत क्या ऐसे दो हवाईअड्डों के बीच मार्ग को चुना जा सकता है जो ना तो कम सेवा या गैर-सेवा वाले हों। प्रस्तावित संशोधनों में योजना के तहत 150 किलोमीटर से कम के वायु मार्गों को शामिल करना भी है।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स विभाग ने 400 बेनामी सौदे पकड़े, 600 करोड़ रुपए की संपत्तियां की गईं कुर्क

चौबे ने कहा कि इसके अलावा यह भी प्रस्ताव है कि जब हम तीन साल के लिए परिचालन और व्यवहार्यता में अंतर के लिए कोष वीजीएफ का प्रबंधन करेंगे तो क्या उस अवधि में मार्ग की विशिष्टा की अवधि को तीन वर्ष से घटाकर एक वर्ष किया जा सकता है। इसके अलावा योजना के तहत विमानों में न्यूनतम सीटों पर भी हितधारकों से उनके विचार मांगे गए हैं।

Latest Business News