A
Hindi News पैसा बिज़नेस NIIT टेक की इकाई अमेरिकी कंपनी रूल टेक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

NIIT टेक की इकाई अमेरिकी कंपनी रूल टेक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

NIIT टेक्नोलाजीज की इकाई इनसेसैंट टैक्नोलॉजीज अमेरिका की रूल टैक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

NIIT टेक की इकाई अमेरिकी कंपनी रूल टेक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण- India TV Paisa NIIT टेक की इकाई अमेरिकी कंपनी रूल टेक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण

नई दिल्ली। NIIT टेक्नोलाजीज की इकाई इनसेसैंट टेक्नोलॉजीज अमेरिका की रूल टैक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। डिजिटल एकीकरण क्षमता बढ़ाने तथा उत्तर अमेरिका में विस्तार के इरादे से कंपनी यह अधिग्रहण कर रही है। कंपनी ने आज इसकी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : विजय माल्‍या के किंगफि‍शर हाउस की नीलामी 5वीं बार भी रही विफल, दाम घटाने के बाद भी नहीं मिल रहे खरीदार

NIIT टेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इनसेसेंट टेक्नोलाजीज ने रूल टेक में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौता किया है। हालांकि कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें : SMS के जरिए ऐसे PAN कार्ड के साथ आधार को करें लिंक, आयकर विभाग ने शुरू की नई सर्विस

अमेरिका में इदाहे के मेरिडियन की कंपनी रूल टेक बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट आर्किटेक्चर सेवा कंपनी है। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 65 है और उसकी आय 2016-17 में 64.7 लाख डालर (41.74 करोड़ रुपए) रही।

Latest Business News