A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल डीजल ने दी एक और खुशखबरी, जानिए क्या हैं आपके शहर में तेल कीमतें

पेट्रोल डीजल ने दी एक और खुशखबरी, जानिए क्या हैं आपके शहर में तेल कीमतें

पेट्रोल डीजल की महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे आम लोगों को तेल कंपनियों ने डबल राहत दी है।

<p>पेट्रोल डीजल ने दी एक...- India TV Paisa पेट्रोल डीजल ने दी एक और खुशखबरी, जानिए क्या हैं आपके शहर में तेल कीमतें

पेट्रोल डीजल की महंगाई से त्राहि त्राहि कर रहे आम लोगों को तेल कंपनियों ने डबल राहत दी है। लगातार दूसरे दिन तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी पेट्रोल डीजल सोमवार की कीमतों पर ही मिल रहा है। सोमवार को तेल कंपनियों ने करीब 3 महीने के बाद डीजल की कीमतों में कटौती की थी। लेकिन पेट्रोल के दाम बढ़ गए थे। 

कीमतों में बदलाव न होने के चलते दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। वहीं डीजल के दाम घटने के बाद इसकी कीमत 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। बता दें कि ​मई में विधान सभा चुनाव खत्म होने के बाद से पेट्रोल की कीमतों में 40 बार इजाफा किया गया है। जिसके चलते दो महीने में पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

सोमवार 12 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की गई थी। वहीं डीजल की कीमत में हर लीटर पर 16 पैसे की कटौती की गई थी। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की तगड़ी बढ़ोतरी की थी। इसके साथ ही डीजल की कीमत में भी हर लीटर पर 26 पैसे इजाफा किया गया था। 

अन्य शहरों में दाम

अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.58 रुपये और डीजल 95.09 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में पेट्रोल 98.29 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। 

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे। 

Latest Business News