A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में ऑनलाइन रेलवे ट्रेन टिकट बुक करने पर लगने वाले सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया है। इससे लोगो अब सस्ती टिकट बुक कर सकेंगे।

#Budget2017 : ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स- India TV Paisa #Budget2017 : ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करवाना हुआ सस्‍ता, नहीं लगेगा सर्विस टैक्‍स

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने पर लगने वाले सर्विस चार्ज को खत्म कर दिया है। इससे लोगो अब सस्ती टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा सरकार ने सुरक्षा पर जोर देते हुए रेलवे ने संरक्षा के लिए एक लाख करोड़ रुपए के फंड का प्रस्‍ताव किया गया है।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा:

  • रेलवे अतिरिक्त संसाधनों से पैसा जुटाने की कोशिश करेगी।
  • रेलवे यात्रियों की सुरक्षा, सफाई, विकास और आय पर फोकस करेगी।
  • रेलवे संरक्षा के लिए एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है।
  • रेलवे के लिए 1.31 लाख करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है।
  • 2017-18 में 3500 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का प्रावधान किया गया है
  • टूरिजम और धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से ट्रेनें चलाई जाएंगी।
  • 2020 तक चौकीदार वाले फाटक खत्म कर दिए जाएंगे।
  • ट्रेनों में बायो टॉयलेट्स लगाए जाएंगे, 2019 तक इस काम को समाप्त कर लिया जाएगा।
  • ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लिया जाएगा: वित्त मंत्री अरुण जेटली।
  • मेट्रो रेल के लिए नई नीति की घोषणा की जाएगी।

Latest Business News