A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन, विदेश मंत्रालय की मिली मंजूरी

अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन, विदेश मंत्रालय की मिली मंजूरी

विदेश मंत्रालय के एक नए प्रावधान के मुताबिक अब पासपोर्ट के लिए हिंदी में भी आवेदन किया जा सकता है।

अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन, विदेश मंत्रालय की मिली मंजूरी- India TV Paisa अब हिंदी में भी कर सकेंगे पासपोर्ट के लिए आवेदन, विदेश मंत्रालय की मिली मंजूरी

नई दिल्ली। जिन लोगों को अंग्रेजी लिखने या समझने में दिक्‍कत है, यह खबर उनके मतलब की है। विदेश मंत्रालय के एक नए प्रावधान के मुताबिक अब पासपोर्ट के लिए हिंदी में भी आवेदन किया जा सकता है। हिंदी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पासपोर्ट की वेबसाइट पर यह सेवा जल्‍द ही शुरू की जाएगी।

पासपोर्ट के लिए हिंदी में आवेदन करने की प्रक्रिया

हिंदी में पासपोर्ट के लिए अप्‍लाई करने के लिए पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर जाकर पहले हिंदी में उपलब्‍ध अप्लिकेशन फॉर्म कोडाउनलोड करना होगा। फॉर्म भरने के बाद उसे अपलोड करना होगा। इसकी फीस ऑनलाइन जमा करानी होगी। दस्‍तावेजों की जांच और पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट आपके पास पहुंच जाएगा। यह भी पढ़ें : गोल्‍ड बॉन्‍ड में आज से 28 अप्रैल तक कर सकते हैं निवेश, कीमत 2,901 रुपए प्रति ग्राम

…इसलिए विदेश मंत्रालय ने उठाया यह कदम

विदेश मंत्रालय द्वारा यह कदम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आधिकारिक भाषा के लिए बनाई गई समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है। समिति के सुझावों में कहा गया था कि सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फॉर्म उपलब्ध कराए जाने चाहिए और हिंदी में भरे गए आवेदनों को स्वीकार किया जाना चाहिए। इसके साथ ही समिति ने अपनी सिफारिश में कहा था कि सभी पासपोर्ट में एंट्री भी हिंदी में होनी चाहिए। यह भी पढ़ें : जुलाई से चलेगी ओवरनाइट डबल डेकर AC ट्रेन उदय, इसमें होंगी ऑटोमेटिक फूड और कोल्‍ड ड्रिंक वेंडिंग मशीनें

Latest Business News