A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण सौदे 678 अरब डॉलर पर पहुंचे

जनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण सौदे 678 अरब डॉलर पर पहुंचे

वर्ष के शुरुआती तीन माह के दौरान दुनियाभर में 678 अरब डॉलर के विलय-अधिग्रहण की घोषणा हुई। इस लिहाज से कैलेंडर वर्ष की शुरुआत अच्छी रही।

जनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण सौदे 678 अरब डॉलर पर पहुंचे- India TV Paisa जनवरी-मार्च तिमाही में वैश्विक विलय एवं अधिग्रहण सौदे 678 अरब डॉलर पर पहुंचे

नई दिल्ली। इस कैलेंडर वर्ष में वैश्विक स्तर पर कंपनियों के बीच विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों की शुरुआत अच्छी रही। वर्ष के शुरुआती तीन माह के दौरान दुनियाभर में 678 अरब डॉलर के विलय-अधिग्रहण की घोषणा हुई। एक साल पहले इसी अवधि में हुए ऐसे सौदों के मुकाबले इसमें 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

वैश्विक विलय अधिग्रहण सौदों पर नजर रखने वाली कंपनी मर्जर मार्किट की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक इस साल जनवरी-मार्च अवधि में 678.5 अरब डॉलर के 3,554 विलय एवं अधिग्रहण सौदों की घोषणा की गई। इससे पिछले साल इसी अवधि में 622.9 अरब डॉलर के 4,326 ऐसे सौदों की घोषणा हुई थी।

साल-दर-साल आधार पर तुलना करने पर यह बात सामने आती है कि बेशक सौदों की संख्या में कमी आई है लेकिन उसकी राशि बढ़ी है। इसका मतलब है कि कम सौदों में अधिक धन लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक जिन सौदों की घोषणा की गई है उनका औसत आकार बढ़ा है और हाल के वर्षों में यह सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा है। इस दौरान नौ बड़े सौदे 10 अरब डॉलर से अधिक के हुए हैं।

मर्जर मार्किट के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितता की वजह से विलय-अधिग्रहण सौदे प्रभावित हुए हैं। यूरोप में राजनीतिक अनिश्चितता से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

Latest Business News