A
Hindi News पैसा बिज़नेस सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.07 रुपए हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.5 रुपए बढ़ी

सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.07 रुपए हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.5 रुपए बढ़ी

गुरुवार से कंपनियों ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 2.07 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.50 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है।

सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.07 रुपए हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.5 रुपए बढ़ी- India TV Paisa सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.07 रुपए हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.5 रुपए बढ़ी

नई दिल्ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक बार फिर सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। गुरुवार से कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर पर 2.07 रुपए और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 54.50 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। दिल्ली में अब सब्सिडी वाले सिलेंडर के भाव 430.64 रुपए से बढ़कर 432.71 रुपए हो गए है। वहीं, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 529.50 रुपए से बढ़कर 584 रुपए हो गए है।

तस्वीरों में देखिए इंडियन ऑयल से जुड़े रोचक तथ्य

IOC

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जुलाई से अब तक 7 बार बढ़े सिलेंडर के दाम

  • सब्सिडी वाले घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम 01 जुलाई से सात बार बढ़ाए जा चुके हैं।
  • सरकार सब्सिडी घटाते हुए इसके दाम हर महीने लगभग दो रुपए बढ़ा रही है।
  • इसके अलावा 28 अक्टूबर को डीलर कमीशन के रूप में कीमतों में डेढ़ रुपए की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई थी।

No Relief: पेट्रोल हुआ 13 पैसे प्रति लीटर महंगा, डीजल की कीमतों में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर भी लगातार चौथी बार हुआ महंगा

  • बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का मूल्य भी लगातार चौथी बार बढ़ाया गया है।
  • चार बार में इसकी कीमत 118 रुपए बढ़ चुकी है।
  • पिछली बार 01 नवंबर से इसके दाम 37.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।

चार महानगरों में सब्सिडी वाले सिलेंडर की नई कीमत

चार बड़े महानगरों में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की नई कीमत

Latest Business News