A
Hindi News पैसा बिज़नेस उबर के बाद अब ओला ने की राइड शेयरिंग सेवा की पेशकश

उबर के बाद अब ओला ने की राइड शेयरिंग सेवा की पेशकश

ओला टैक्सी सर्विस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को साझा यात्रा की पेशकश की है। इस पहल का मकसद दिल्ली सरकार के सम-विषम फॉर्मूले की समस्या को दूर करना है।

उबर के बाद अब ओला ने की राइड शेयरिंग सेवा की पेशकश- India TV Paisa उबर के बाद अब ओला ने की राइड शेयरिंग सेवा की पेशकश

नई दिल्ली: उबर के बाद अब ओला टैक्सी सर्विस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को साझा यात्रा की पेशकश की है। कार बुकिंग सेवा देने वाली  इस कंपनी का मकसद दिल्ली सरकार के सम-विषम फॉर्मूले के लागू होने के बाद से पैदा हुईं यात्रियों की समस्या को दूर करना है। ओला ने एक बयान में कहा, बुधवार से शुरू ओला शेयर के तहत लोग एक ही मार्ग पर जाने वाले ग्रुप के यात्रियों के साथ वाहन साझा करेंगे। इससे जहां किराया कम होगा वहीं जाम की समस्या दूर होगी क्योंकि इसमें तीन लोग एक साथ वाहन साझा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ऑड-इवन फॉर्मूला लागू होने से पहले उबेर ने कसी कमर, दिल्ली में 16 दिसंबर से कार पुलिंग सर्विस करेगी शुरू

आगे आने वाले महीने में ओला इस सेवा के लिए यात्रियों को 50 प्रतिशत की छूट भी देगी। ओला अपनी इस सेवा की शुरुआत अक्टूबर के महीने में बेंगलुरु में पहले ही शुरु कर चुकी है। वहीं ओला की प्रतिस्पर्धी कंपनी  उबर ने भी हाल ही में ऐसी सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरु की थी। कंपनी के मुताबिक यूजर्स मेल, ई-मेल वैरीफिकेशन के जरिए भी ग्रुप बना सकते हैं। साथ ही दिल्ली में केवल सीएनजी वाहन ही ओला शेयर बुकिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Taxi for All: भारत की टैक्सी में सवार होने के लिए दुनिया भर के निवेशक तैयार, लोगों को मिलेगी सस्ती सर्विस

दिल्ली सरकार सम विषम फॉर्मूले को 1 जनवरी 2016 से लागू करने जा रही है। इस योजना को 15 दिनों तक रिव्यू किया जाएगा। उसके बाद सरकार इसे आगे भी जारी रखने का फैसला लेगी।

प्राइवेट कार में राइड शेयरिंग का कॉन्सेप्ट सबसे पहले अमेरिका में आया था और अब भारत में भी इसे धीरे-धीरे अपनाया जा रहा है। मौजूदा समय में केवल उबर के ड्राइवरों के पास ही कॉमर्शियल लाइसेंस है।

Latest Business News