A
Hindi News पैसा बिज़नेस OVL को मिला 6100 करोड़ रुपए का टैक्‍स नोटिस, 2011 से कंपनी ने नहीं चुकाया है सर्विस टैक्‍स

OVL को मिला 6100 करोड़ रुपए का टैक्‍स नोटिस, 2011 से कंपनी ने नहीं चुकाया है सर्विस टैक्‍स

इनकम टैक्‍स विभाग ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (ओवीएल) को 6100 करोड़ रुपए के सर्विस टैक्‍स का डिमांड नोटिस जारी किया है।

OVL को मिला 6100 करोड़ रुपए का टैक्‍स नोटिस, 2011 से कंपनी ने नहीं चुकाया है सर्विस टैक्‍स- India TV Paisa OVL को मिला 6100 करोड़ रुपए का टैक्‍स नोटिस, 2011 से कंपनी ने नहीं चुकाया है सर्विस टैक्‍स

key HighLights

  • टैक्‍स विभाग ने ओएनजीसी विदेश लिमिटेड को 6100 करोड़ रुपए के सर्विस टैक्‍स का डिमांड नोटिस जारी किया है।
  • ओवीएल की दुनिया भर में 17 देशों में 37 तेल एवं गैस परियोजनाओं में भागीदारी है।
  • विभाग का कहना है विदेशी इकाइयां ओवीएल को सेवा दे रही हैं इसिलए कंपनी को सर्विस टैक्‍स का भुगतान करना होगा।

Latest Business News