A
Hindi News पैसा बिज़नेस मप्र सरकार ने किसानों से खरीदा प्याज खुले बाजार में बेचना शुरु किया

मप्र सरकार ने किसानों से खरीदा प्याज खुले बाजार में बेचना शुरु किया

किसानों से खरीदे गए करीब 9.5 लाख टन प्याज को आज से बेचना शुरु करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने उम्मीद जताई कि इसमें से 90 फीसदी खेप अगले दो हफ्ते में बिक जाएगी।

मप्र सरकार ने किसानों से खरीदा प्याज खुले बाजार में बेचना किया शुरू, 90% स्‍टॉक बिकेगा दो हफ्ते में- India TV Paisa मप्र सरकार ने किसानों से खरीदा प्याज खुले बाजार में बेचना किया शुरू, 90% स्‍टॉक बिकेगा दो हफ्ते में

इंदौर। किसानों से खरीदे गए करीब 9.5 लाख टन प्याज को आज से बेचना शुरू करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने उम्मीद जताई कि इसमें से 90 फीसदी खेप अगले दो हफ्ते में बिक जाएगी। प्रदेश के मुख्य सचिव एंटोनी डीसा ने कहा, हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर किसानों से खरीदे गए प्याज की आज से चार रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिक्री शुरू कर दी है। हमें उम्मीद है कि इसमें से 90 फीसदी प्याज अगले दो हफ्ते में बिक जाएगी।

एंटोनी ने बताया, अच्छी गुणवत्त्ता की जो प्याज बचेगी, हम उसे भंडारित कर लेंगे। इस प्याज की बिक्री सितंबर में की जाएगी। प्याज की कीमतें थोक बाजार में लुढ़कने के बाद किसानों को घाटे से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने चार जून से 30 जून के बीच किसानों से छह रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर 1,04,000 टन प्याज की खरीद की थी। यह खरीद मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के जरिए कराई गई थी और इस प्याज की बिक्री का जिम्मा भी इसी एजेंसी को दिया गया है।

मार्कफेड के महाप्रबंधक (खरीद) योगेश जोशी ने बताया कि खराब प्याज की छंटाई के बाद प्रदेश सरकार के पास करीब 9.5 लाख टन प्याज खुले बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। छह अगस्त तक चलने वाली इस बिक्री के लिए राज्य भर में 659 केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों से खरीदे गए प्याज की नीलामी के लिए प्रदेश सरकार ने दो बार टेंडर जारी किए थे। दोनों दफा नीलामी प्रक्रिया में 60 पैसे से लेकर तीन रुपए 16 पैसे तक की बोलियां लगाई गई थीं।

जोशी ने बताया, हमने तय किया है कि जिन लोगों ने तीन रुपए या इससे ज्यादा कीमत की बोली लगायी, उन्हें प्याज बेच दिया जाए। हालांकि, इस मूल्य वर्ग की बोली लगाने वालों ने कुल 100 टन प्याज ही खरीदने की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में प्याज भंडारण के लिए पांच लाख टन क्षमता के नए गोदाम बनेंगे, किसानों को होगा फायदा

Latest Business News