A
Hindi News पैसा बिज़नेस संकट में क्रूड मार्केट, अप्रैल में मांग 2 करोड़ बैरल तक गिरना संभव: ओपेक

संकट में क्रूड मार्केट, अप्रैल में मांग 2 करोड़ बैरल तक गिरना संभव: ओपेक

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने मांग में 2.9 करोड़ बैरल प्रतिदिन की गिरावट का अनुमान दिया है

<p>Crude Oil Demand</p>- India TV Paisa Crude Oil Demand

नई दिल्ली। तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी उपायों के चलते कच्चे तेल बाजार को अभूतपूर्व झटका लगा है और मांग बहुत कम हो गयी है। ओपेक ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा कि तेल बाजार फिलहाल ऐतिहासिक संकट से गुजर रहा है जो अप्रत्याशित, व्यापक और वैश्विक स्तर पर है। संगठन के अनुसार 2020 के लिये मांग में ऐतिहासिक कमी आने का अनुमान है। इसमें औसतन करीब 68 लाख बैरल प्रतिदिन कमी की आशंका है।

रिपोर्ट में अप्रैल में मांग में 2 करोड़ बैरल प्रतिदिन की गिरावट का अनुमान जताया गया है जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। हालांकि यह अनुमान अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के बुधवार को जारी अनुमान से कम है। पेरिस स्थित संगठन के अनुसार अप्रैल में तेल की मांग में 2.9 करोड़ बैरल प्रतिदिन तथा 2020 में कुल मिलाकर औसतन 93 लाख बैरल प्रतिदिन कमी का अनुमान जताया था।

Latest Business News