A
Hindi News पैसा बिज़नेस अब दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे बाबा रामदेव, पतंजलि ने बनाई डेयरी क्षेत्र में उतरने की योजना

अब दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे बाबा रामदेव, पतंजलि ने बनाई डेयरी क्षेत्र में उतरने की योजना

योग गुरु बाबा रामदेव जल्‍द ही दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे। बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि पतंजलि जल्द ही डेयरी क्षेत्र के कारोबार में उतरेगी।

अब दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे बाबा रामदेव, पतंजलि ने बनाई डेयरी क्षेत्र में उतरने की योजना- India TV Paisa अब दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे बाबा रामदेव, पतंजलि ने बनाई डेयरी क्षेत्र में उतरने की योजना

करनाल। योग गुरु बाबा रामदेव जल्‍द ही दूध, दही और पनीर भी बेचेंगे। बाबा रामदेव ने घोषणा की है कि पतंजलि जल्द ही डेयरी कारोबार में उतरेगी। उन्‍होंने कहा कि भारत का डेयरी क्षेत्र 2022 तक पांच लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा, जो वर्तमान में 3 लाख करोड़ रुपए का है।

रामदेव ने राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल (एनडीआरआई) में दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, पतंजलि इसी वित्त वर्ष में डेयरी क्षेत्र में उतरेगी। उत्पादन तीन डेयरी प्‍लांटों में शुरू किया जाएगा। महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक डेयरी प्‍लांट लगाए जाएंगे।

  • बाबा रामदेव ने स्वदेशी का संदेश देते हुए डेयरी क्षेत्र में अमूल ब्रांड की सराहना की।
  • फिलहाल डेयरी कारोबार तीन लाख करोड़ रुपए का है, जो 2022 तक 5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगा।
  • बाबा ने एनडीआरआई की सराहना करते हुए संस्थान के साथ काम करने की पेशकश की।
  • योगगुरु करनाल में स्थित नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट में स्किल्ड लोगों के आह्वान के लिए पहुंचे थे।
  • उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे 1 हजार लोगों को डेयरी उद्योग में रोजगार देंगे।
  • इसके साथ-साथ करोड़ों किसानों को भी लाभ पहुंचेगा।
  • अब वे जल्द ही डेयरी उद्योग से जुड़े उत्पाद मार्केट में उतारेंगे।
  • महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में एक-एक डेयरी प्‍लांट स्थापित किए जाएंगे।
  • रामदेव ने कहा कि वे देश गाय की नस्ल पर भी अनुसंधान करेंगे।

Latest Business News