A
Hindi News पैसा बिज़नेस ITC को उसके गढ़ में चुनौती देगी पतंजलि, 2017-18 में 5,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

ITC को उसके गढ़ में चुनौती देगी पतंजलि, 2017-18 में 5,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने पतंजलि को राज्य में 25 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर पर 40 एकड़ जमीन आवंटित की है

ITC को उसके गढ़ में चुनौती देगी पतंजलि, 2017-18 में 5,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना- India TV Paisa ITC को उसके गढ़ में चुनौती देगी पतंजलि, 2017-18 में 5,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

इंदौर। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने देश की बड़ी कंपनियों को अब उनके घर में ही चुनौती देने की योजना बना ली है। आशीर्वाद, बिंगो, यप्पी और सनफीस्ट जैसे कई मशहूर ब्रांड्स तैयार कर चुकी कंपनी ITC को उसके गढ़ मध्य प्रदेश में ही पतंजलि आयुर्वेद टक्कर देने जा रही है। पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण के मुताबिक मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 में पतंजलि देशभर में करीब 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिसमें से बहुत बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश में निवेश किया जाएगा।

आचार्य बालकृष्ण ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, हम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाने की संभावनायें तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो कंपनी का मध्य प्रदेश के धार जिले के पीतमपुरा औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण कारखाना मार्च तक काम करने लगेगा। उम्मीद है कि खाद्य प्रसंस्करण इकाई मार्च 2018 तक उत्पादन शुरू कर देगी, इसमें 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

बालकृष्ण ने कहा कि इस संयंत्र में बिस्कुट, सूजी, नूडल्स और आटा का उत्पादन होगा। इसमें रोजाना 1,000 टन गेहूं का प्रसंस्करण किया जायेगा। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने पतंजलि को राज्य में 25 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर पर 40 एकड़ जमीन आवंटित की है।
उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण की संभावनायें भी तलाश रही है। बालकृष्ण ने कहा, यदि राज्य सरकार हमें जमीन देती है तो हम यहां गशाला भी बना सकते हैं।

Latest Business News