A
Hindi News पैसा बिज़नेस Paytm ने दुकानदारों के लिए लॉन्‍च किया ऑल इन वन क्‍यूआर, एप्‍स से सीधे बैंक खाते में स्‍वीकार कर सकेंगे भुगतान

Paytm ने दुकानदारों के लिए लॉन्‍च किया ऑल इन वन क्‍यूआर, एप्‍स से सीधे बैंक खाते में स्‍वीकार कर सकेंगे भुगतान

कंपनी ने एक नई सेवा पेटीएम बिजनेस खाता भी शुरू की है, इसके जरिये पेटीएम के दुकानदार भागीदार अपने ग्राहकों के सभी लेनदेन का डिजिटल खाता तैयार कर सकेंगे।

Paytm launches all-in-one QR for merchants- India TV Paisa Paytm launches all-in-one QR for merchants

नई दिल्‍ली। डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने देशभर के दुकानदारों के लिए ऑल-इन-वन  क्यूआर पेश करने की घोषणा की है। पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने बुधवार को इसे पेश किए जाने के मौके पर कहा कि इस क्यूआर के जरिये दुकानदार पेटीएम वॉलेट, रुपे कार्ड और सभी यूपीआई आधारित भुगतान एप्स के जरिये शीधे अपने बैंक खातों में असीमित भुगतान स्वीकार कर सकेंगे।

इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने कहा कि अपने पेटीएम फॉर बिजनेस एप के जरिये सभी भुगतान को एक साथ जोड़ा जा सकेगा। दुकानदारों को किए जाने वाले मोबाइल भुगतान में वन97 कम्युनिकेशंस की मोबाइल वॉलेट कंपनी की हिस्सेदारी 54 प्रतिशत है।

कंपनी ने एक नई सेवा पेटीएम बिजनेस खाता भी शुरू की है, इसके जरिये पेटीएम के दुकानदार भागीदार अपने ग्राहकों के सभी लेनदेन का डिजिटल खाता तैयार कर सकेंगे। 

Latest Business News