A
Hindi News पैसा बिज़नेस Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, 8 जुलाई से 10 जुलाई तक Paytm देगा भारी डिस्काउंट

Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, 8 जुलाई से 10 जुलाई तक Paytm देगा भारी डिस्काउंट

paytm offers discounts on xiaomi smartphones. The offer is from 8 july to 10 July.

Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, 8 जुलाई से 10 जुलाई तक Paytm देगा भारी डिस्काउंट- India TV Paisa Xiaomi के स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, 8 जुलाई से 10 जुलाई तक Paytm देगा भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली। अगर आप चीन की लोकप्रिय कंपनी श्याओमि के स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। PayTm पर आज से शुरू होने वाली इस विशेष सेल में आप अगले दो दिनों तक श्याओमि के प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट पेटीएम (Paytm) पर चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि के Mi5, रेडमी नोट3, रेडमी 2 प्राइम और रेडमी 2 आज से यानि कि 8 जुलाई से खरीदें जा सकते हैं। Paytm से खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक और फ्री Mi बैंड जैसे ऑफर्स मिल सकते हैं। आज सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ग्राहकों के पास हर घंटे Mi बैंड जीत सकते हैं।

श्याओमि का Mi Max Paytm पर 13 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन की फ्लैश हाल ही में आयोजित की गई है और कंपनी ने इसकी ओपन सेल की घोषणा की है।

तस्वीरों में देखिए श्याओमि Mi5 स्मार्टफोन

Xiaomi Mi 5

IndiaTV Paisa

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Xiaomi Mi 5

Mi इंडिया Paytm पर अपने ब्रैंड स्टोर खोलने का विचार कर रही है ताकि ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पोर्टफोलियो बनाया जा सके। रेडमी नोट 3 पर 500 रुपए का कैशबैक, Mi5 पर 1000 रुपए, रेडमी 2 प्राइम और रेडमी 2 पर 250 रुपए का ऑफर है। Paytm पर यह ऑफर 8 जुलाई से 10 जुलाई तक के लिए है।

श्याओमि Mi5 के फीचर्स

Xiaomi Mi5 कंपनी का पहला फोन है जिसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।

श्याओमि रेडमी नोट 3 के फीचर्स

रेडमी नोट 3 के रियर पैनल पर अल्ट्राफास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही फोन में दो 4जी सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। फोटो खींचने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें- भारत में अपना पेमेंट वॉलेट शुरू करने की तैयारी में उबर, लोन और कार के लिए टाटा से किया करार

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Max स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए

Latest Business News