A
Hindi News पैसा बिज़नेस बेकाबू महंगाई: 3 दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं दाम

बेकाबू महंगाई: 3 दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं दाम

तेल बाजार में तीन दिनों की शांति के बाद आज फिर तेल ने आम आदमी को बड़ा झटका लगा है।

<p>बेकाबू महंगाई: 3 दिन...- India TV Paisa बेकाबू महंगाई: 3 दिन की राहत के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए क्या हैं दाम

तेल बाजार में तीन दिनों की शांति के बाद आज फिर तेल ने आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार के बाद आज शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो गई। आज दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये पर चले गए। वहीं शनिवार को डीजल भी 17 पैसे महंगा हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत बढ़कर 81.47 रुपये पर पहुंच गईं। 

सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? ‘धर्म-संकट’ में घिरीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया ये फॉर्मूला!

मुंबई में तो पेट्रोल 97.57 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है। भोपाल में एक्सपी पेट्रोल (XP Petrol) 102.12 रुपये पर बिक रहा है। भोपाल में डीजल 89.76 रुपये के भाव से बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.76 रुपये पर पहुंच गया। रांची में पेट्रोल 88.54 और डीजल 86.12 रुपये पर है। लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये पर है। 

Good News: पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती है आधी! सरकार उठाएगी ये कदम?

फरवरी में पेट्रोल 3.87 रुपये और डीजल 4.01 रुपये महंगा 

फरवरी के महीने 27 दिनों में पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। सिर्फ इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो कीमतों में 25 दिन बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं फरवरी में डीजल की कीमत में 4.01 रुपये का इजाफा हो चुका है। पिछले 2 महीने में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। 

कच्चे तेल में नरमी 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेज कमी दर्ज की गई। इससे पहले गुरुवार को भी कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी गई थी। कल लंदन क्रूड एक्सचेंज में WTI Crude 2.03 डॉलर घट कर 61.50 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया। ब्रेंट क्रूड भी 0.75 डॉलर प्रति बैरल घट कर 66.13 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया।

Latest Business News