A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, मुंबई में 110 रुपये के पार पहुंची तेल की कीमतें

पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, मुंबई में 110 रुपये के पार पहुंची तेल की कीमतें

सितंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि इस महीने अब तक जारी है।

<p>पेट्रोल डीजल की...- India TV Paisa पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, मुंबई में 110 रुपये के पार पहुंची तेल की कीमतें

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल पर जारी दो दिनों की राहत आज खत्म हो गई। गुुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल दोनों की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। सोमवार को हुई बढ़ोत्तरी के बाद आज पेट्रोल व डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। ताजा वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 104.79 रुपये वहीं डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सितंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि इस महीने अब तक जारी है। अक्टूबर में लगभग हर रोज कीमतें बढ़ी हैं। अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपए का इजाफा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपए की बढ़ोतरी का जा चुकी है।

देश के प्रमुख शहरों में तेल की कीमतों पर गौर करें तो दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 110.75 रुपये और डीजल 101.40 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.10 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। 

इन राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है।

Latest Business News