A
Hindi News पैसा बिज़नेस 5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपए और डीजल 2.83 रुपए महंगा, आज फिर बढ़े दाम

5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपए और डीजल 2.83 रुपए महंगा, आज फिर बढ़े दाम

5 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 74 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

<p>Petrol Diesel Price rose for 5th day today</p>- India TV Paisa Image Source : PTI/FILE Petrol Diesel Price rose for 5th day today

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी के बाद घरेलू स्तर पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है और पिछले 5 दिन के अंदर देश में पेट्रोल की कीमतों में 2.74 रुपए और डीजल की कीमतों में 2.83 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। 

 

5 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का भाव बढ़कर 74 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 72.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई की बात करें तो वहां पर पेट्रोल का भाव 80.98 रुपए और डीजल का भाव 70.92 रुपए प्रति लीटर है, कोलकाता में पेट्रोल 75.94 रुपए और डीजल 68.17 रुपए तथा चेन्नई में पेट्रोल का दाम 77.96 रुपए और डीजल का दाम 70.64 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली है और इसका असर घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखा जा रहा है। पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 20 डॉलर प्रति बैरल के नीचे लुढ़क गया था लेकिन अब यह 38-40 डॉलर प्रति बैरल के बीच है। 

Latest Business News