A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल 1.23 रुपए और डीजल 89 पैसे हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 78.50 रुपए सस्‍ता

पेट्रोल 1.23 रुपए और डीजल 89 पैसे हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 78.50 रुपए सस्‍ता

देश भर में बुधवार आधी रात से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी कर दी गई है। पेट्रोल के दाम 1. 23 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं डीजल 89 पैसे महंगा हो गया है।

पेट्रोल 1.23 रुपए और डीजल 89 पैसे हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 78.50 रुपए सस्‍ता- India TV Paisa पेट्रोल 1.23 रुपए और डीजल 89 पैसे हुआ महंगा, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 78.50 रुपए सस्‍ता

नई दिल्ली। ऑयल कंपनियों ने आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका दिया है। देश भर में बुधवार आधी रात से पेट्रोल–डीजल के दामों में बढ़ोत्‍तरी कर दी गई है। पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 1. 23 रुपए बढ़ गए हैं। वहीं डीजल प्रति लीटर 89 पैसे महंगा हो गया है। इसके साथ ही, दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 65.93 रुपए से बढ़कर 66.91 रुपए हो गए हैं। डीजल के लिए आम आदमी को प्रति लीटर 55.94 रुपए प्रति लीटर खर्च करने होंगे। वहीं दूसरी ओर बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 78.5 रुपए सस्‍ता हो गया है। लेकिन सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 3.88 रुपए महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ें : मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख

इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 मई को कीमतों की पाक्षिक समीक्षा में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.16 रुपए और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 2.10 रुपए की कटौती की थी। विशेषज्ञों के अनुसार कीमतों में यह बदलाव अन्‍तरराष्‍ट्रीय बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी को देखते हुए किया गया है।

यह भी पढ़ें : रैनसमवेयर अटैक के डर से बंद हुए सैकड़ों ATMs, आरबीआई ने सॉफ्टवयर अपडेट करने का दिया निर्देश

सब्सिडी गैस सिलेंडर महंगा, गैर सब्सिडी वाला सस्ता

रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपए की वृद्धि की गई है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 78.50 रुपए कम किए गए हैं। इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर एक जून से 3.88 रुपए महंगा होकर 446.65 रुपए का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 442.77 रुपए थी। कंपनी के अनुसार गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 78.50 रुपए सस्ता होकर दिल्ली में 552.50 रुपए का मिलेगा।

यह भी पढे़: सावधान! पेट्रोल भरवाते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, हो सकता हैं बड़ा नुकसान

Latest Business News