A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल पांच हफ्ते में 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए हुआ मंहगा, कीमतें पहुंची एक साल के उच्चतम स्तर पर

पेट्रोल पांच हफ्ते में 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए हुआ मंहगा, कीमतें पहुंची एक साल के उच्चतम स्तर पर

पिछले पांच हफ्ते में पेट्रोल 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए प्रति लीटर मंहगा हो चुका है। इसके कारण फ्यूल के दाम पिछले एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

OMG: पेट्रोल पांच हफ्ते में 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए हुआ महंगा, कीमतें पहुंची एक साल के उच्चतम स्तर पर- India TV Paisa OMG: पेट्रोल पांच हफ्ते में 4.47 रुपए और डीजल 6.46 रुपए हुआ महंगा, कीमतें पहुंची एक साल के उच्चतम स्तर पर

Key Highlights

  • आधी रात से पेट्रोल 2.58 रुपए और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर हुआ महंगा
  • पांच हफ्ते में पेट्रोल की कीमतों  4.47 रुपए और  डीजल में 6.46 रुपए की बढ़ोतरी
  • मार्च से अब तक पेट्रोल में 8.99 रुपए और डीजल में 9.79 रुपए की उछाल
  • कच्चा तेल महंगा होने और डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से चढ़े दाम

Latest Business News