A
Hindi News पैसा बिज़नेस Price Cut: 20 महीने में 16 फीसदी सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकार ने 12 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी

Price Cut: 20 महीने में 16 फीसदी सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकार ने 12 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि है कि मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 20 माह में पेट्रोल के दाम 16 प्रतिशत घटकर 60 रुपए प्रति लीटर पर आये हैं।

Price Cut: 20 महीने में 16 फीसदी सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकार ने 12 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी- India TV Paisa Price Cut: 20 महीने में 16 फीसदी सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकार ने 12 रुपए बढ़ाई एक्‍साइज ड्यूटी

नयी दिल्ली। सरकार ने आज संसद को जानकारी देते हुए बताया कि है कि मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के बाद पिछले 20 माह में पेट्रोल के दाम 16 प्रतिशत घटकर 60 रुपए प्रति लीटर पर आये हैं। जबकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम दो-तिहाई तक गिर चुके हैं। दूसरी ओर सरकार ने भी पेट्रोल पर मई 2014 से लेकर अब तक 12 रुपए प्रति लीटर एक्‍साइज ड्यूटी लगाई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा मई 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार से कच्चे तेल का भारतीय खरीद मूल्य 106.85 डालर प्रति बैरल था। जो कि इस महीने 29.80 डालर प्रति बैरल पर है।

भारत के महानगरों में 2020 से पहले उपलब्ध हो जाएगा यूरो 6 ईंधन, दिल्‍ली से होगी शुरुआत

पेट्रोल पर 12 रुपए प्रति लीटर बढ़ी ड्यूटी

धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक मई 2014 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी पेट्रोल का दाम 71.41 रुपए प्रति लीटर था। अब यह 59.95 रुपए लीटर है। इसी प्रकार डीजल का खुदरा मूल्य दिल्ली में 55.49 रपये लीटर था जो कि अब 44.68 रुपए प्रति लीटर पर उपलब्ध है। प्रधान ने बताया कि मई 2014 से अब तक सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 12 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 13.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। एक मई 2014 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए प्रति लीटर था जो कि अब 21.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार डीजल पर तब 3.56 रुपए लीटर था और इस महीने यह 13.77 रुपए प्रति लीटर है।

Dear Delhi: ऑड-ईवन फॉर्मूले को बीजिंग के लोग करते हैं पसंद, इन 5 तरीकों से आपको भी नहीं होगी परेशानी

पेट्रोल की कीमत में 11.46 रुपए की कटौती

इस दौरान पेट्रोल के दाम में जहां 11.46 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई वहीं उत्पाद शुल्क के रूप में सरकार ने 12 रुपए का राजस्व जुटाया है। इसी प्रकार डीजल में खुदरा दाम में जहां 10.81 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुये हैं वहीं उत्पाद शुल्क में 10.21 रुपए प्रति लीटर वृद्धि की गई। प्रधान ने कहा कि इसे के साथ ही कई राज्यों ने पेट्रोलियम पदार्थों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) भी बढ़ाया है। सरकार ने पेट्रोल के दाम 26 जून 2010 को नियंत्रणमुक्त कर दिये थे जबकि डीजल के दाम 19 अक्तूबर 2014 को बाजार पर छोड़ दिये गये थे। उसके बाद से तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय मूल्य और अन्य बाजार परिस्थितियों के अनुरूप तय करते रहे हैं।

Latest Business News