A
Hindi News पैसा बिज़नेस Petrol Diesel Price 14 December 2019: पेट्रोल 3 दिन में 16 पैसे हुआ सस्ता, डीजल के दाम स्थिर

Petrol Diesel Price 14 December 2019: पेट्रोल 3 दिन में 16 पैसे हुआ सस्ता, डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती की गई। इन तीन दिनों में पेट्रोल दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि कोलकाता में 17 पैसे सस्ता हो गया है।

Petrol Diesel Price- India TV Paisa Petrol Diesel Price

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन कटौती की गई। इन तीन दिनों में पेट्रोल दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि कोलकाता में 17 पैसे सस्ता हो गया है। हालांकि डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर वृद्धि की संभावना है। 

तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 74.84 रुपए, 77.50 रुपए, 80.49 रुपए और 77.81 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 66.04 रुपए, 68.45 रुपए, 69.27 रुपए और 69.81 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है।

इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 64.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान कच्चे तेल के दाम में 65.75 डॉलर प्रति बैरल तक की तेजी दर्ज की गई।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जनवरी डिलीवरी अनुबंध में एक फीसदी की बढ़त के साथ 60.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान डब्ल्यूटीआई का भाव 59.61 डॉलर प्रति बैरल तक उछला।

रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

एसएमएस के जरिए पता करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट​

आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल का रेट जानना चाहते हैं तो आप 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिए पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा। 

Latest Business News