A
Hindi News पैसा बिज़नेस सावधान! आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, देश में सबसे ज्यादा वैट के चलते इस बड़े राज्य में हड़ताल की घोषणा

सावधान! आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, देश में सबसे ज्यादा वैट के चलते इस बड़े राज्य में हड़ताल की घोषणा

पेट्रोल डीजल की महंगाई में सबसे ज्यादा योगदान राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले वैट का होता है। देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में वसूला जाता है।

<p>सावधान! आज बंद रहेंगे...- India TV Paisa सावधान! आज बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, देश में सबसे ज्यादा वैट के चलते इस बड़े राज्य में हड़ताल की घोषणा

पेट्रोल पर वेट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान के पेट्रोल- डीजल पंप डीलर्स आज हड़ताल पर चले गए हैं। शनिवार सुबह सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक राजस्थान के लगभग 7000 पेट्रोल डीजल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल डीजल की महंगाई में सबसे ज्यादा योगदान राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले वैट का होता है। देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान में वसूला जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल पर 36% और डीजल पर 26% वेट वसूल किया जा रहा है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने चेतावनी दी अगर मांगे नहीं मानी तो 25 अप्रैल से होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल।

देश में आज नहीं बढ़ी कीमतें

पेट्रोल डीजल की कीमतों में मिल रही राहत आज शनिवार को भी जारी रही। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा शनिवार सुबह 6 बजे जारी कीमतों के अनुसार आज 10 अप्रैल को एक बार फिर से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 11वां दिन है जब कीमतें स्थिर हैं। पिछली बार 30 अप्रैल को पेट्रोल डीजल की कीमतों में क्रमश 22 पैसे और 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी। वहीं 27 मार्च से लेकर अभी तक तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। जानकारों के अनुसार इसका कारण 5 राज्यों में चुनावों को माना जा रहा है। 

प्रमुख शहरों में तेल के भाव 

दिल्ली में आज (शुक्रवार) पेट्रोल 90.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल के भाव बढ़कर 80.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में पेट्रोल के दाम 96.98 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल यहां 87.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है।

कच्चे तेल मेें नरमी

दूसरी ओर क्रूड के मोर्चे पर भी राहत भरी खबर मिल रही है। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कारोबार के दौरान क्रूड के भाव में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को WTI क्रूड का भाव 0.47 फीसदी कम होकर 59.32 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 फीसदी कम होकर 62.95 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

4.74 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल

मार्च महीने में कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन, बीते फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 4.74 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। वहीं इस महीने तीन किस्तों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। डीजल की बात करें तो फरवरी में इसकी कीमत भी 4.52 रुपये बढ़ गई थी। नए साल में डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका था। हालांकि, इस महीने डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।

Latest Business News