A
Hindi News पैसा बिज़नेस पीरामल समूह के निदेशक मंडल ने प्रतिभूति के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

पीरामल समूह के निदेशक मंडल ने प्रतिभूति के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

विभिन्न कारोबार से जुड़ा पीरामल एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर प्रतिभूति जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। 

Piramal board approves Rs 500 crore non-convertible debentures issue - India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Piramal board approves Rs 500 crore non-convertible debentures issue 

नयी दिल्ली। विभिन्न कारोबार से जुड़ा पीरामल एंटरप्राइजेज ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन आधार पर प्रतिभूति जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। पीरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की बैठक में सुरक्षित, रेटिंग वाला, सूचीबद्ध, विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) निजी नियोजन आधार पर जारी करने को मंजूरी दे दी है। एनसीडी को एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) के थोक बांड बाजार में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। पीरामल समूह औषधि, वित्तीय सेवा, रीयल एस्टेट, ग्लास पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।

Latest Business News