A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत का सौर उर्जा उत्पादन हुआ 10 हजार मेगावाट, 3 साल से कम समय में तीन गुना वृद्धि: पीयूष गोयल

भारत का सौर उर्जा उत्पादन हुआ 10 हजार मेगावाट, 3 साल से कम समय में तीन गुना वृद्धि: पीयूष गोयल

भारत ने 10 हजार मेगावॉट सौर बिजली उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है। तीन साल से भी कम समय में सौर उर्जा उत्पादन क्षमता में तीन गुना वृद्धि हासिल की गई है।

भारत का सौर उर्जा उत्पादन हुआ 10 हजार मेगावाट, 3 साल से कम समय में तीन गुना वृद्धि: पीयूष गोयल- India TV Paisa भारत का सौर उर्जा उत्पादन हुआ 10 हजार मेगावाट, 3 साल से कम समय में तीन गुना वृद्धि: पीयूष गोयल

नई दिल्ली। भारत ने 10 हजार मेगावॉट सौर (सोलर एनर्जी)  बिजली उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है। तीन साल से भी कम समय में सौर उर्जा उत्पादन क्षमता में तीन गुना वृद्धि हासिल की गई है।

केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा

उज्जवल भविष्य, भारत ने  सौर उर्जा क्षेत्र में 10 हजार मेगावॉट उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है। तीन साल से कम समय में यह तीन गुना बढ़ी है।

ये भी पढ़े: सोलर ऊर्जा में भारत ऐसे देगा चीन को टक्कर, मोदी सरकार ने बनाई नई योजना

तीन साल से कम समय में पाई बड़ी उपलब्धि

  • भारत की सौर उर्जा उत्पादन क्षमता 26 मई, 2014 को मात्र 2,650 मेगावॉट थी जो कि अब 10,000 मेगावाट से अधिक हो गई है।

ये भी पढ़ें: सरकार छत पर सौर परियोजनाओं के लिए देगी 16 हजार करोड़, सौर लक्ष्य हासिल करने में होगा सहायक

2022 तक सौर उर्जा संसाधनों के जरिए 1,00,000 मेगावाट का लक्ष्य

  • सरकार ने देश में वर्ष 2022 तक सौर उर्जा संसाधनों के जरिए 1,00,000 मेगावाट और कुल मिलाकार विभिन्न अक्षय उर्जा स्रोतों से 1,75,000 मेेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता जुटाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य तय किया है।

ये भी पढ़ें- अब फ्री में लगेगा आपकी छत पर सोलर पैनल, बस करना होगा ये काम

कम पूंजी व्यय और सस्ते कर्ज से हुई तेज ग्रोथ

  • पिछले महीने की शुरआत में ही कम पूंजी व्यय और सस्ते कर्ज के चलते सौर उर्जा की दर 2.97 रपये प्रति यूनिट के निम्न स्तर पर पहुंच गई। यह दर रेवा सोलर पार्क, मध्यप्रदेश द्वारा की गई नीलामी में हासिल की गई।

Latest Business News