A
Hindi News पैसा बिज़नेस प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे, जानिए कैसे होगा पेमेंट और आपको कैसे मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे, जानिए कैसे होगा पेमेंट और आपको कैसे मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए एक खास पेमेंट सिस्टम आधार पे लॉन्च कर दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे, जानिए कैसे होगा पेमेंट और आपको कैसे मिलेगा फायदा- India TV Paisa प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्‍च किया आधार पे, जानिए कैसे होगा पेमेंट और आपको कैसे मिलेगा फायदा

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर नागपुर में डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए एक खास पेमेंट सिस्टम आधार पे लॉन्च कर दिया है। आधार पे मर्चेंट के लिए बनाया गया आधार इनेबल्‍ड पेमेंट सिस्टम है। पेमेंट का यह सिस्‍टम उन लोगों के लिए ज्‍यादा सुविधाजनक है जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट और मोबाइल फोन नहीं है। ऐसे लोग सिर्फ अपनी अंगुली से भुगतान कर सकेंगे।

ऐसे काम करेगा आधार पे

आधार आधारित BHIM ऐप आधार पे मर्चेंट के पास होगा। इससे पेमेंट करने वालों को सिर्फ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लिंक करना होगा। मर्चेंट इस ऐप को प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें अपने फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड के जरिए इसमें रजिस्टर करना होगा।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स विभाग ने लॉन्‍च किया ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 शुरू, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

ग्राहकों के बैंक अकाउंट से पैसे सीधे मर्चेंट के बैंक अकाउंट में जाएंगे। इसके लिए दुकानदार ग्राहकों से उनका आधार नंबर लेंगे साथ ही यह पूछेंगे कि उन्‍हें अपने किस बैंक खाते से पेमेंट करनी है। पेमेंट प्राप्‍त करने वाला मर्चेंट पहले उस बैंक के सर्वर से मशीन को लिंक करेगा। उसके बाद पेमेंट की रकम डाल कर ग्राहक की उंगली का निशान लेगा। निशान मिलते ही पेमेंट हो जाएगा।

ग्राहकों और दुकानदार दोनों को होगा फायदा

ग्राहकों को आधार पे के जरिए भुगतान करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया जा रहा है की इस स्कीम के तहत दुकानदारों को कैशबैक दिया जाएगा। इस प्रोत्‍साहन के तौर पर काम करेगा ताकि आधार पे से ज्यादा से ज्यादा मर्चेंट जुड़ सकें। इसके लिए दो नई इंसेटिव स्कीम भी शुरू की गई है। इसमें BHIM- Cashback और रेफरल बोनस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : अब एक दिन में मिलेगा PAN और TAN नंबर, बिजनेस को आसान बनाने के लिए CBDT ने उठाया कदम

एक बयान के अनुसार BHIM आधार प्लेटफॉर्म के जरिए कोई भी नागरिक बिना स्मार्टफोन, इंटरनेट, डेबिट या क्रेटिड कार्ड के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकता है। इस प्लेटफॉर्म से 27 बैंक पहले ही जुड़ चुके हैं।

Latest Business News