A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q1 Results: PNB को मुनाफा 12% बढ़कर 343 करोड़ रुपए हुआ, एडेलवाइस का लाभ 41% बढ़ा

Q1 Results: PNB को मुनाफा 12% बढ़कर 343 करोड़ रुपए हुआ, एडेलवाइस का लाभ 41% बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का चालू वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 12.09 प्रतिशत बढ़कर 343.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

Q1 Results: PNB को मुनाफा 12% बढ़कर 343 करोड़ रुपए हुआ, एडेलवाइस का लाभ 41% बढ़ा- India TV Paisa Q1 Results: PNB को मुनाफा 12% बढ़कर 343 करोड़ रुपए हुआ, एडेलवाइस का लाभ 41% बढ़ा

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का चालू वित्‍त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 12.09 प्रतिशत बढ़कर 343.40 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। डूबे कर्ज के एवज में प्रावधान कम होने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 306.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।  PNB के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स ने 3,000 करोड़ रुपए की इक्विटी कैपिटल जुटाने के प्रस्‍ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी है।

PNB ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 7.36 प्रतिशत बढ़कर 14,468.14 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही में 13,475.41 करोड़ रुपए थी। बैंक के कुल ऋण के समक्ष सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) मामूली घटकर 13.66 प्रतिशत रह गईं। पिछले साल जून में यह 13.75 प्रतिशत पर थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 8.67 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.16 प्रतिशत पर था।

समीक्षाधीन तिमाही में डूबे कर्ज के लिए बैंक का प्रावधान 19.14 प्रतिशत घटकर 2,559.71 करोड़ रुपए पर आ गया, जो एक साल पहले 3,165.67 करोड़ रुपए था।

एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज का मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़ा 

वित्‍तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज को इस वित्‍त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में एकीकृत आधार पर 196.3 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही के 139.68 करोड़ रुपए से 40.5 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को आज बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,887.87 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। पिछले वित्‍त  वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय 1,465.40 करोड़ रुपए रही थी। एडेलवाइस समूह जीवन बीमा, आवास ऋण, म्यूचुअल फंड और खुदरा वित्‍तीय बाजार जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

Latest Business News