A
Hindi News पैसा बिज़नेस PM मोदी का भूटान को सबसे बड़ा तोहफा, अपने दौरे के दौरान करेंगे वहां रूपे कार्ड को लॉन्‍च

PM मोदी का भूटान को सबसे बड़ा तोहफा, अपने दौरे के दौरान करेंगे वहां रूपे कार्ड को लॉन्‍च

रूपे कार्ड एक कार्ड भुगतान नेटवर्क के निर्माण में भारतीय बैंकिंग इंडस्ट्री की क्षमताओं का प्रतीक है ताकि अंतरराष्ट्रीय कार्ड योजनाओं पर निर्भरता को कम किया जा सके

PRIME MINISTER NARENDRA MODI TO ROLL OUT RUPAY CARDS IN BHUTAN - India TV Paisa Image Source : PRIME MINISTER NARENDRA PRIME MINISTER NARENDRA MODI TO ROLL OUT RUPAY CARDS IN BHUTAN

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान को एक बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को बताया कि 17 और 18 अगस्‍त को अपने भूटान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां रूपे कार्ड को लॉन्‍च करेंगे।

इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने अपनी भारत यात्रा के दौरान यह घोषणा की थी कि भूटान सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए रूपे कार्ड लॉन्‍च करने का फैसला किया है।

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के स्‍वयं के कार्ड पेमेंट नेटवर्क रूपे कार्ड को 8 मई, 2014 में देश को समर्पित किया था। रूपे कार्ड को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने विकसित किया है।

रूपे कार्ड एक कार्ड भुगतान नेटवर्क के निर्माण में भारतीय बैंकिंग इंडस्‍ट्री की क्षमताओं का प्रतीक है ताकि अंतरराष्‍ट्रीय कार्ड योजनाओं पर निर्भरता को कम किया जा सके और भूटान का इस क्षेत्र में प्रवेश एक स्‍वागत योग्‍य कदम है।

पीएम मोदी ने अपने एक बयान में कहा है कि भूटान की 12वीं पंच-वर्षीय योजना में भारत 4500 करोड़ रुपए की सहायता उपलब्‍ध कराएगा। भूटान दौरे के दौरान पीएम मोदी मांगदेछू हाइड्रो परियोजना को भी देखने जाएंगे और उसके कार्य की समीक्षा करेंगे।  

Latest Business News