A
Hindi News पैसा बिज़नेस आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश, महिला स्‍वयं सहायता समूहों को दिया जाए 7 प्रतिशत ब्‍याज पर सस्‍ता ऋण

आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश, महिला स्‍वयं सहायता समूहों को दिया जाए 7 प्रतिशत ब्‍याज पर सस्‍ता ऋण

अारबीआई ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक महिला स्‍वयं सहायता समूहों को 7 प्रतिशत ब्‍याज पर कर्ज उपलब्ध कराएं।

आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश, महिला स्‍वयं सहायता समूहों को दिया जाए 7 प्रतिशत ब्‍याज पर सस्‍ता ऋण- India TV Paisa आरबीआई ने दिया बैंकों को निर्देश, महिला स्‍वयं सहायता समूहों को दिया जाए 7 प्रतिशत ब्‍याज पर सस्‍ता ऋण

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वाणिज्यिक बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्‍वयं सहायता समूहों को (एसएचजी) 7 प्रतिशत ब्‍याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराएंगे।

केंद्रीय बैंक ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत ब्याज छूट योजना पर संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है। केंद्रीय बैंक के अनुसार, सभी महिला एसएचजी तीन लाख रुपए तक के कर्ज के लिए ब्याज छूट के पात्र होंगे। उन्हें सालाना 7 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा। बैंक महिला एसएचजी को 7 प्रतिशत पर कर्ज देंगे।

बैंकों को भारांश औसत ब्याज दर और 7 प्रतिशत के बीच के अंतर के बराबर सहायता दी जाएगी। हालांकि यह सहायता 5.5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। अधिसूचना के अनुसार, बैंकों को यह सहायता इस शर्त पर दी जाएगी कि वे महिला स्वयं सहायता समूह को सालाना 7 प्रतिशत पर कर्ज दें।

Latest Business News